आज के समय में असमय बालों के सफेद होने की समस्या बेहद आम हो गई है. पोषक तत्वों की कमी, प्रदूषण और केमिकल्स के इस्तेमाल से बालों की सेहत को काफी नुकसान पहुंचता है. ऐसे में बाल झड़ते भी हैं और कभी-कभी वे असमय सफेद भी होने लगते हैं. ऐसे में अपने सफेद बालों को काला करने के लिए लोग तमाम तरह के हेयर डाई का प्रयोग करते हैं. नुकसानदेह केमिकल्स से बना यह डाई न सिर्फ बालों के लिए हानिकारक हैं बल्कि सिर की त्वचा के लिए भी काफी नुकसानदेह हैं. ऐसे में आप अपने बालों को रंगने के लिए कुछ ऐसे प्राकृतिक घरेलू नुस्खों से हेयर डाई को बना सकती है जो न सिर्फ बालों के लिए सुरक्षित रहेंगे बल्कि उनकी सेहत के लिए भी काफी लाभकारी रहेंगे.

आज हम आपको ऐसे ही कुछ नुस्खों के बारे में बताने वाले हैं.

काफी पाउडर

एक कप हिना, 3 चम्मच आंवला पाउडर और एक चम्मच काफी पाउडर लें. रात के समय इन सबको एक साथ मिलाकर पेस्ट बना लें. अब अगले दिन सुबह इस पेस्ट को अपने बालों में लगाएं और एक घंटे के लिए छोड़ दें. बाद में शैंपू से बाल धो लें. आंवला और मेंहदी दोनों बालों को प्राकृतिक रूप से डाई करते हुए उन्हें कोमल भी बनाते हैं. इस नुस्खे को महीने में एक बार जरूर अपनायें.

नींबू का रस

इसके लिए एक तिहाई कप नींबू का रस, दो कैमोमाइल टी बैग्स, एक चम्मच पिसी दालचीनी, एक चम्मच नारियल या फिर बादाम का तेल लें. एक बर्तन में पानी उबालकर उसमें टी बैग्स डालें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें. फिर इसमें नींबू का रस, दालचीनी पाउडर और नारियल का तेल मिला लें. अब इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में डाल लें. उन्हें बालों पर स्प्रे करें. इससे बाल कलर तो होते ही हैं साथ ही यह उन्हें कंडिशनिंग भी करते हैं. हफ्ते में दो बार इस नुस्खे का इस्तेमाल अवश्य करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...