सफेद बालों को छिपाने के लिए लोग डाई या कलर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन लोग इसके सही तरीके से अनजान होते हैं. इस वजह से उन्हें बालों से जुड़ी कई तरह की दिक्कतों का सामना पड़ता है.
अगर आप भी बालों को कलर करते हैं या करने की सोच रहे हैं तो ये टिप्स आपके लिए मददगार हो सकते हैं...
1. आजकल बाजार में कैमिकल वाले रंग और डाई मिलने लगे हैं. इससे बचने के लिए हर्बल रंग का इस्तेमाल करें. हर्बल रंग से आपके बालों को कोई नुकसान नहीं पहुंचता बल्कि इससे आपके बालों में प्राकृतिक चमक आती है.
2. अगर आप सफेद बालों को छिपाने के लिए डाई कर रहे हैं तो अपने बालों के रंग का या उससे मिलता जुलता ही कलर इस्तेमाल करें. इसके अलावा अगर फैशन के चलते कलर कर रहे हैं तो ऐसे रंग का इस्तेमाल करें, जो आपके चेहरे पर भद्दा ना लगे.
3. बालों में कलर या डाई लगाने से पहले पैकेट पर लिखे इसके नियम जरूर पढ़ लें. खासतौर से अगर आप पहली बार कलर कर रहे हैं तो आपको ये जानना बहुत जरूरी है कि कलर को बालों में कितनी देर और कितनी मात्रा में इस्तेमाल करना चाहिए.
4. बालों में कलर लगाने के एक दिन पहले तेल मालिश जरूर करें. इससे आपके बाल सिल्की और शाइनी हो जाएंगे.
5. अगर दो मुंहे बाल हैं तो पहले उन्हें ट्रिम करवा लें. बालों में कलर करने के बाद ये रूखे और बेजान नजर आते हैं.
6. बालों को कलर करने के बाद उन्हें धोने के लिए सिर्फ पानी का ही इस्तेमाल करें. आप अगले दिन बालों को शैम्पू से धो सकते हैं.