इन दिनों कलर्ड बाल बहुत ज्यादा ट्रैंड में हैं. कुछ महिलाएं अपने बालों को पूरी तरह कलर करना पसंद करती हैं, तो वहीं कुछ ऐसी भी हैं, जो सिर्फ बोल्ड कलर्स से हाईलाइट करना पसंद करती हैं.
कलर्ड हेयर हमारे लुक को पूरी तरह चेंज कर देते हैं और खुशी की बात यह है कि आजकल महिलाएं इस बारे में काफी जागरूक भी हो गई हैं कि उन का हेयर प्रोडक्ट अमोनिया फ्री हो ताकि उन के बालों को कोई नुकसान न हो, लेकिन क्या आप जानती हैं कि बस इतना ही काफी नहीं होता है, क्योंकि धूप आप के कलर्ड बालों पर बहुत बुरा प्रभाव डालती है. आइए, इस बारे में जानते हैं विस्तार से :

खतरनाक है धूप का असर

जब हम धूप में निकलते हैं तो सूर्य की हानिकारक अल्ट्रावॉयलेट किरणों का न सिर्फ हमारी त्वचा पर कुप्रभाव पड़ता है, वरन वे बालों की खूबसूरती पर भी ग्रहण लगा देती हैं. इतना ही नहीं, अगर आपने बालों को कलर कर रखा है तो, ये बालों के लिए और अधिक हानिकारक साबित होती हैं.

वैसे तो सूर्य की अल्ट्रावॉयलेट किरणों के हानिकारक प्रभाव से हम सभी वाकिफ हैं, लेकिन बालों पर रंग अच्छा आए, इसके लिए उन पर कलर करने से पहले ब्लीच का प्रयोग जरूर करें, जिससे आपके जब भी बाल अल्ट्रावायलेट किरणों के संपर्क में आएंगे, तो वे बहुत ही जल्दी रूखे व बेजान हो जाने से बचे रहें और उन की खूबसूरती न खोए.

कैसे करें बचाव...

हौट औयल ट्रीटमैंट : समय समय पर कलर्ड बालों पर हौट ऑयल ट्रीटमैंट करती रहें, क्योंकि कलर्ड बालों को नौर्मल बालों की तुलना में अधिक मौइश्चराइजर की जरूरत पड़ती है. यह धूप में बालों को डैमेज होने से रोकता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...