सफेद दांतों पर लगी रेड लिपस्टिक आपका पूरा लुक तो बिगाड़ ही देती है साथ ही, आपको शर्मिंदा भी करती है. क्या आपके साथ भी ऐसा होता है, आपके दांतो पर भी लिपस्टिक लग जाती है और देखने में काफी बुरी लगती है? तो इस समस्‍या का उपाय बेहद जरूरी है आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिससे आपकी ये समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी.

पैट्रोलियम जैली का प्रयोग करें

लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होठों पर पैट्रोलियम जैली लगा लें इससे आपकी लिपस्टिक फैलेगी नहीं और दांतों पर भी नहीं लगेगी.

होठ को रगड़ें

लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होठों को अच्छी तरह से रंगड़ लें. अगर होठ चिकने नहीं हैं तो लिपस्टिक बह जाती हैं.

लिप ब्रश का प्रयोग करें

लिप ब्रश की सहायता से एकदम अच्छे से लिपस्टिक लगती हैं और यह लिपस्टिक को मुंह में जाने से रोकती हैं.

मैट लिपस्टिक का प्रयोग करें

मैट लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकी रहती है. ऐसे में मैट लिपस्टिक का प्रयोग करें. इसके अलावा आप लिक्विड मैटी लिपस्टिक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. यह आपके दांतों पर फैलती भी नहीं है और दिनभर लगी रहती है. अगर आपके दांतों में लिपस्टिक लग जता है तो आपके लिए अच्छा होगा कि आप क्रीम और सैटिन लिप कलर्स से दूर रहें.

टिशू का प्रयोग

लिपस्टिक दांतो में न लगे इसके लिए टिशू पेपर का इस्तेमाल करें. जब भी आप किसी तड़कते-भड़कते रंग जैसे कि रेड, औरेंज या डार्क पिंक की लिपस्टिक लगाएं तो उसके बाद टिशू को फोल्ड करके उस पर होंठों को थोड़ा दबाएं, जिससे कि होठों पर लगी अतिरिक्त लिपस्टिक निकल जाए और वो आपके दांतों में न लगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...