गर्मी का मौसम दस्तक दे चुका है. ऐसे में चेहरे को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए त्वचा को सभी जरूरी पोषक तत्व मिलना बहुत जरूरी है क्योंकि गर्मियों में पसीने, धूल-मिट्टी व प्रदूषण के कारण स्किन डल हो जाती है.
वैसे तो लड़कियां इसके लिए महीने में 1 बार फैशियल या क्लीनअप लेती हैं लेकिन इसके मिलने वाला निखार कुछ समय तक ही रहता है. ऐसे में आज मैं ब्यूटी एंड स्किनकेयर एक्सपर्ट प्रियंका गुप्ता आपको कुछ ऐसे घरेलू पैक के बारे में बताउंगी, जिससे ना सिर्फ चेहरा ग्लो करेगा बल्कि आप एक्ने, पिंपल्स जैसी समस्याओं से भी बचे रहेंगे.
1. कॉफी स्क्रब
2 टेबलस्पून कॉफी, 1 टेबलस्पून चीनी, 1/2 टेबलस्पून कोकोनट ऑयल, 1/2 टीस्पून दालचीनी पाउडर और 1 टेबलस्पून वनीला ऐसेंस को मिक्स करें. इससे स्क्रब की तरह 10-15 मिनट मसाज करें और फिर पानी से चेहरा साफ कर लें. हफ्ते में 2-3 बार इसका यूज करें. इससे डेड स्किन निकल जाएगी और चेहरे का ग्लो बरकरार रहेगा.
ये भी पढ़ें- लॉक डाउन में करें स्किन केयर
2. ऑरेंज पील ऑफ मास्क
संतरे में विटामिन-सी पाया जाता है, जो धूप के कारण हुई स्किन टैनिंग को ठीक करता है. थोड़े से दही, शहद और संतरे के रस को मिलाकर ऑरेंज पील ऑफ मास्क तैयार कर लीजिए. इसे हफ्ते में 1 बार जरुर लगाएं. इससे चेहरे पर ब्लीच जैसे ग्लो को आएगा.
3. आंखों के लिए टी-मास्क
अधिकतर गर्मियों में आंखों के नीचे काले धब्बे भी पड़ जाते हैं. इसके लिए आर्गेनिक टी बैग को गर्म पानी में डिप करके ठंडा कर लें. फिर इसे 10-15 मिनट फ्रिज में रखे और उसके बाद आंखों पर लगाएं. रोजाना ऐसा करने से डार्कसर्कल्स दूर हो जाएंगे.