हर किसी की चाहत होती है कि वह शाइनी , सौफ्ट और स्ट्रेट हेयर पाए, लेकिन स्ट्रैट हेयर कराने के लिए या तो आप रिबौंडिग और स्मूदनिंग कराती होंगी या फिर घर पर ही प्रैसिंग मशीन से बालों को प्रैस करती होंगी. पर क्या आपको पता है कि यह आपके नेचुरल हेयर को नुकसान पहुंचाता है. साथ ही इन सब चीजों से आपको खर्चा भी होता है, जो कईं बार आपके बजट से बाहर हो जाता है. इसीलिए आज हम आपको घर पर बिना पैसे खर्च किए कैसे सौफ्ट और स्ट्रेट हेयर पाएं इसके लिए कुछ टिप्स बताएंगे, जिसे आप बिना किसी साइड इफेक्ट की चिंता किए इस्तेमाल कर सकती हैं.

1. घर पर बालों को दें हौट औयल ट्रीटमेंट

oil

हर रोज बालों में गर्म तेल अप्लाई करने से बाल बहुत जल्दी सीधे हो जाते हैं. साथ ही इनमें नमी भी बनी रहती है. गर्म तेल बालों की ऐठन और कर्ल को सीधा करने का काम करता है. अगर आपके पास कोकोनट, औलिव औयल या फिर बादाम का तेल है तो उसे इस्तेमाल करें. इसके अलावा आप तिल के तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

ऐसे दें बालों को हौट औयल ट्रीटमेंट

- तेल को हल्का गर्म कर लें.

- तेल को हल्के हाथों से बालों पर लगाकर मसाज करें. करीब 15 से 20 मिनट तक स्कैल्प पर मसाज करना फायदेमंद रहेगा.

यह भी पढ़ें- 7 टिप्स: ऐसे हटाएं मेकअप

- अपने बालों को फुल लेंथ में कंघी करें. ऊपर से नीचे कंघी करने से जहां आपके बालों की उलझन सुलझ जाएगी वहीं धोने के दौरान भी बाल कम टूटेगें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...