सुंदर दिखना हर महिला का अधिकार है और इसे मेकअप के द्वारा बहुत हद तक अच्छा बनाया भी जा सकता है, ऐसे में सही मेकअप की जानकारी का होना बहुत जरुरी है. कुछ ऐसी ही सोच रखती हैं मुंबई की ‘मेकअप एकादमी’ की ओनर नताशा ढोडी, जिन्होंने बहुतों को मेकअप के बारें में शिक्षा देकर उन्हें स्थापित किया है. विनम्र और हंसमुख नताशा को बचपन से इस क्षेत्र में जाने की इच्छा थी ,क्योंकि उसकी मां भी इसी क्षेत्र से हैं और पंजाब के लुधियाना में एकेडेमी खोल चुकी हैं. नताशा फैशन फोटोग्राफी मेकअप, ब्राइडल मेकअप, प्रोस्थेटिक मेकअप आदि सिखाती हैं, जिसमें क्रिएटिविटी की बहुत जरुरत होती है. ‘नताशा एकेडेमी’ के उद्घाटन पर उनसे मिलकर बात करना रोचक था, पेश है अंश.
आप को इस क्षेत्र में आने की प्रेरणा कहां से मिली?
असल में मैं पंजाब के लुधियाना से हूं. जब मैं छोटी थी, तो मैंने मां इन्द्रा अहलुवालिया की ‘ग्रेस सैलून’ और कई मेकअप एकादमी को देखा है. वहीं से मेरी इच्छा इस क्षेत्र में जाने की हुई, क्योंकि बचपन से वही माहौल देखा है, लेकिन मेरी मां बहुत स्ट्रिक्ट थी और उन्होंने मुझे पढ़ाई पूरी करने की सलाह दी. जब मैं 16 साल की हुई और अपनी पढ़ाई पूरी की. फिर मैंने इस क्षेत्र में प्रशिक्षण लेना शुरू किया और इसके बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा. 18 से 20 साल की उम्र में मैंने सेमीनार लेना शुरू कर दिया था. हजारों को सिखा रही थी. मैंने मेकअप, हेयर, नेल्स आदि सभी के बारें प्रशिक्षण देश और विदेश से लिया है. मेरी मां मेरी प्रेरणास्त्रोत हैं.