फैशन में केवल वस्त्र ही नहीं, बल्कि उस की तकनीक, उस के लुक को भी आज के दौर में हर बार नए रूप में लाने की कोशिश की जाती है. ऐसा ही दिखा इस बार के ‘लैक्मे फैशन वीक विंटर फैस्टिव’ में. 92 डिजाइनरों ने अपने खास अंदाज में अपनी पोशाकें रैंप पर पेश कीं. आने वाले उत्सव और वैडिंग सीजन को ध्यान में रखते हुए वैसे ही कपड़े लहंगा चोली, साड़ियां, पार्टी ड्रेसेज आदि को उतारा गया.
आधुनिक लुक
डिजाइनर अनुराधा कहती हैं, ‘‘आसाम के पहनावे ‘मेखला चादोर’ को तो कोई पहनता ही नहीं है. ऐसे में मुझे कुछ और क्रिएट करना था. इसलिए साड़ी के बारे में सोचा. आसाम के म्यूजियम से मैं ने पुराने आर्ट को ले कर नया रूप दिया है. इस में प्रयोग किए जाने वाले रंग सौ प्रतिशत नैचुरल हैं. धागा भी नैचुरल सिल्क का है.
मैं ने बचपन से इसे सीखा है. मैं और मेरी मां दोनों ही इसे बनाना जानती हैं. 45 दिनों में एक साड़ी बनती है. इस फैशन शो के द्वारा इस कला को आगे बढ़ने में यकीनन मदद मिलेगी.’’
ब्राइडल कलैक्शन में पायल सिंघल, सोनम ऐंड पारस मोदी, अनुश्री रेड्डी, रिद्धि मेहरा आदि सभी ने तरहतरह की पोशाकें रैंप पर उतारीं जिन में कढ़ाई के साथसाथ आधुनिक लुक को भी अधिक महत्त्व दिया गया.
उम्दा और खास
डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का फैशन बेहद उम्दा और सैलिब्रिटी के साथ होता है. लेकिन इस बार उन्होंने नए चेहरे रैंप पर उतारे ताकि खास के अलावा आम महिलाएं भी उन के वस्त्रों को पहनें.
डिजाइनर वैंडिल रोड्रिक ने अपने अनूठे कलैक्शन ‘ट्रैपिजोइड’ के साथ रैंप पर जलवा बिखेरा तो अनाविला मिश्र ने साड़ी जिसे आज की महिलाएं कम पहनती हैं, उसे अलग अंदाज में पेश किया. इस फैशन वीक में अधिकतर डिजाइनरों ने वैल्वेट, सिल्क, टसर आदि फैब्रिक के ऊपर कढ़ाई का प्रयोग कर नया लुक देने की कोशिश की है.