सर्दियों के मौसम में हमारे शरीर में नमी की कमी हो जाती है और त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है. इसका असर आपके होठों पर भी झलकता है. ऐसे में होठों पर रूखापन आ जाता है और होठ फटने लगते हैं. यह न सिर्फ आपको तकलीफ देता है बल्कि यह आपके चेहरे की खूबसूरती पर भी बुरा असर डालता है. ऐसे में शरीर को सही पोषण देने और उसे हाइड्रेटेड बनाए रखने की जरूरत होती है.
सर्दियों में होठों का खास ख्याल रखने के लिए हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं.
बादाम का तेल
बादाम के तेल में विटामिन ‘ई’ पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है. यह सर्दियों में सूखे और फटते होठों के लिए एक बेहतर उपाय साबित हो सकता है. होठों पर बादाम का तेल लगाने से उसका रूखापन दूर होता है. इसके अलावा बादाम के तेल में शहद मिलाकर होठों पर लगाने से होठ लाल और मुलायम बनते हैं. यह एक नेचुरल लिप बाम की तरह काम करता है.
शहद
शहद में एंटी-सेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं. इसमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन ‘सी’ भी पाया जाता है जो मृत कोशिकाओं को हाइड्रेट कर आपकी त्वचा को नमी देने का काम करती है. हनी-शुगर स्क्रब, शहद और नींबू का जूस, शहद और ग्लिसरीन, शहद और गुलाबजल आदि कई ऐसे नुस्खे हैं जो सर्दियों में फटते होठों के उपचार में मददगार होते हैं.
दूध
दूध और हल्दी को मिलाकर पेस्ट बनाइए और इसे होठों पर लगाइए. 5 मिनट तक यूं ही रहने दीजिए फिर इसे हल्के-हल्के रगड़कर साफ कर लीजिए. होठों को नर्म रखने के लिए यह एक बेहद हा असरदार नुस्खा है.