आपने अक्सर लोगों को ये कहते हुए सुना होगा, ‘आंखें मन का आईना होती है’, इसी आईने की चमक बरकरार रखने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते? कभी इसे काजल से तराशते हैं, तो कभी लायनर से उभारते हैं. एक ही नजर में सब कह देने वाली इन आंखों के मेकअप की जब बारी आती है, तो अच्छे-अच्छे फेल हो जाते हैं.
खास तौर पर परेशानी आती है आई लायनर के इस्तेमाल में, जब एक सीधी रेखा खींचने में सभी के पसीने छूट जाते हैं. ऐसे में आपको जरूरत है कुछ ऐसे शौर्ट कट्स की, जो आपका काम बेहद आसान बना सकते हैं. आज हम आपको आई लायनर लगाने के कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिसे पढ़कर आप खुश हो जाएंगी.
वैसे तो मार्केट में कई तरह के लायनर उपलब्ध हैं, जिसमें से कुछ क्रीम बेस्ड, तो कुछ वाटर बेस्ड होते हैं. अक्सर महिलाओं को वाटर बेस्ड लायनर लगाने में समस्या होती है, क्योंकि न तो इसका शेप सही तरह से बनता है और न ही इसे फैलने से बचाया जा सकता है. ऐसे में लायनर लगाने के ये तरीके चंद मिनटों में आपकी समस्या का समाधान कर सकते हैं. आइये जानते हैं किस तरह आप घर में मौजूद मामूली चीजों की मदद से सही शेप के साथ लायनर लगा सकती हैं.
डेंटल फ्लौस स्टिक
डेंटल फ्लौस स्टिक के धागे वाले सिरे को लायनर में डुबोएं. इसके बाद आंखों के कोने से लगाते हुए ऊपर की तरफ खींचे. ऐसा करने से लायनर का एक विंग बन जाएगा. इसी तरह फिर एक बार लायनर में डुबोकर समान सिरे से दूसरा विंग बनाएं. दोनों विंग्स को जोड़ते हुए सीधी रेखा खींचे और खाली जगह को लायनर से भरें.