मौका कोई भी हो, महिलाओं को बस सजनेसंवरने का बहाना चाहिए. फिर जब बात शादी की हो तो मेकअप के बिना उन की सुंदरता में निखार ही नहीं आता. ब्राइडल मेकअप, पार्टी मेकअप और करैक्टिव मेकअप कैसे करें और किन बातों का ध्यान रखें बता रही हैं क्राइलोन की मेकअप ऐक्सपर्ट मेघना मुखर्जी.

ब्राइडल मेकअप: सब से पहले चेहरे को साफ कर सुखा लें. फिर हाई डैफिनेशन का माइक्रो प्राइमर लगाएं. अगर चेहरे पर दागधब्बे हों तो उन्हें छिपाने के लिए कंसीलर लगाएं. फिर चेहरे पर ब्रश को गोलगोल घुमा कर पौलिश करें. अब हाई डैफिनेशन की क्रीम पैलेट का प्रयोग करें. बेस न. 250, 340 और 130 नं. को मिक्स कर के लगाएं. फिर इस पर पाउडर लगाएं. एमएसपी 3 ट्रांसपेरैंट पाउडर ब्रश से लगाएं. इसे क्लाकवाइज व ऐंटीक्लाकवाइज लगाएं. फिर ब्रश में डार्क ब्राउन कलर ले कर नोज, चीक्स, फोरहैड और चिन की कंटोरिंग करें. बेस पूरा हो जाने पर आईज मेकअप करें.

ब्राइडल जूड़ा चोटी: दुलहन की खूबसूरती में मेकअप के बाद हेयरस्टाइल भी बेहतर होना बहुत जरूरी है, क्योंकि हेयरस्टाइल से ही दुलहन का परफैक्ट लुक आता है. ब्राइडल हेयरस्टाइल की जानकारी दे रही हैं हेयरस्टाइलिस्ट रूबी महाजन.

ब्राइडल हेयरस्टाइल: सब से पहले इयर टू इयर बालों का एक भाग बनाएं. पीछे के बालों की एक पोनी बनाएं. इयर टू इयर भाग से एक रैडियल सैक्शन लें और क्राउन एरिया में आर्टिफिशियल बन लगा कर पिन से सैट करें. फिर रैडियल सैक्शन के बालों की 1-1 लट ले कर बैककौंबिंग कर स्प्रे करें. इन बैककौंबिंग के बालों का ऊंचा पफ बनाएं और पीछे पिन से सैट करें. दोनों साइड के बालों में भी स्प्रे कर पोनी के ऊपर ही सैट करें. अब पोनी पर आर्टिफिशियल लंबी चोटी लगाएं. पोनी के ऊपर गोल आर्टिफिशियल बड़ा सा बन लगाएं. आर्टिफिशियल बालों से 1-1 लट ले कर बन के ऊपर पिन से सैट करें. फिर उन बालों की नौट बना कर बन पर ही बौब पिन से सैट करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...