अगर आप औल टाइम फ्रैश और सौफिस्टिकेटेड मेकअप लुक की ख्वाहिश रखती हैं, तो मैट के मेकअप प्रोडक्ट्स को अपनी पहली पसंद बना सकती हैं. लौंग लास्टिंग, फ्रैश लुक, नैचुरल शेड्स जैसी इस में ऐसी कई खूबियां हैं, जो इसे बाकी मेकअप प्रोडक्ट्स से बेहतर बनाती हैं.

मैट मेकअप प्रोडक्ट्स

मैट के मेकअप प्रोडक्ट्स औयल फ्री और पाउडर बेस्ड होते हैं. क्रीमी, ग्लौसी, शाइनी, शिमरी कौस्मैटिक की तरह ये औयली नजर नहीं आते और न ही इन का इफैक्ट गौडी होता है. इन का टैक्स्चर बहुत ही सौफ्ट ऐंड स्मूद होता है. इन्हें अप्लाई करने से चेहरा फ्रैश नजर आता है.

मैट के डिफरैंट मेकअप प्रोडक्ट्स

मैट कौस्मैटिक लिपस्टिक या आईलाइनर तक सीमित नहीं हैं. बाजार में मैट का फाउंडेशन, प्राइमर, मैट फिनिश पाउडर, आई लाइनर, आईशैडो, मसकारा, लिपस्टिक, लिप लाइनर, ब्लशर, नेल पौलिश आदि भी मैट फिनिश लुक में मिल जाते हैं, जो मिनटों में आप की खूबसूरती को निखार सकते हैं.

मैट मेकअप प्रोडक्ट्स की खासीयत

लौंग लास्टिंग: चूंकि मैट कौस्मैटिक पाउडर बेस्ड होते हैं, इसलिए ये न तो जल्दी मिटते हैं और न ही फैलते हैं. अप्लाई करने के कुछ देर बाद ही ये जल्दी सैट हो जाते हैं और लंबे समय तक टिके रहते हैं, जबकि क्रीमी और ग्लौसी कौस्मैटिक बहुत जल्दी चेहरे से उतर जाते हैं.

फ्रैश लुक: बाकी कौस्मैटिक की तरह मैट कौस्मैटिक में मिनरल औयल और पैट्रोलियम जैल नहीं होता, इसलिए बाकी मेकअप प्रोडक्ट्स की तरह कुछ घंटों में ही इन का शेड न तो फीका पड़ता है और न ही चेहरा मुरझाया सा लगता है. यह हमेशा फ्रैश नजर आता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...