सवाल

मैं जब भी मैनीक्योर कराने जाती हूं तो मुझे परमानैंट नेलपौलिश की सलाह दी जाती है. क्या यह सेफ है?

जवाब

जी हां परमानैंट या जैल नेलपौलिश लगाना काफी सेफ है क्योंकि इस में जैल से नेलपौलिश लगाई जाती है और उसे मशीन से सैट किया जाता है. यह नेलपौलिश जल्दी से उतरती नहीं है. इसलिए एक तो हर वक्त खूबसूरत लगती है  और दूसरा जो जनरल नेलपौलिश चिपचिप होती है वह ज्यादातर आप के या आप के बच्चों के खाने में जाती है क्योंकि यह चिप नहीं होती तो आप के लिए सेफ बनी रहती है.

दूसरा यह काफी दिनों तक टिकती है. 1 से डेढ़ महीने तक चल जाती है. एक बात और है जिस की हमें गलतफहमी रहती है कि एक बार परमानैंट नेलपौलिश लगा दी जाए तो उस के ऊपर कलर बदला नहीं जा सकता. हमें आदत होती है कि जब भी हम कहीं जाते हैं तो हम नेलपौलिश बदलना चाहती हैं.

आप चाहें तो इस जैल नेलपौलिश के ऊपर दूसरी लगा सकती हैं. उसे उतार भी सकती हैं. नीचे की टिकी रहेगी.

ध्यान रखने की बात यह है कि जब भी आप परमानैंट नेलपौलिश लगवाएं तो किसी ऐक्सपर्ट से लगवाएं क्योंकि इसे लगाने से पहले नेल्स को ब्फ किया जाता है. ज्यादा बफिंग करने से नेल्स वीक हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें-

सवाल

मेरा रंग तो गोरा है पर मेरी गरदन का कलर काफी डार्क रहता है. कोई भी ज्वैलरी पहनती हूं तो अच्छी नहीं लगती. बताएं क्या करूं?

जवाब

आप अपनी गरदन को सब से पहले ब्लीच कर लें. कुछ हद तक उस का रंग ठीक हो जाएगा. उस के बाद नियमित स्क्रब करें. स्क्रब बनाने के लिए फ्रैश ऐलोवेरा का जैल निकाल लें और उस में चीनी डाल कर उस से अपनी

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...