हाथों में मात्र कुछ तेल ग्रंथियां होने के कारण हमारी उंगलियां जल्‍द ही सूख जाती हैं. रोज धूल और मिट्टी के संपर्क में आने वालें हमारे हाथों को जरुरत होती है एक अच्‍छे मैनीक्‍योर की, जिससे नाखूनों की सही देखभाल हो सके और वह चमकदार बन सकें.

आप चाहें तो अपने घर में भी मैनीक्‍योर कर सकती हैं जो न केवल सस्‍ते में होगा बल्कि काफी प्रभावपूर्ण भी होगा. नींबू द्वारा किया गया मैनीक्‍योर काफी लाभकरी होता है. चलिए जानते हैं कि चमकदार नाखून पाने के लिए आप इसका प्रयोग कैसे कर सकती हैं.

1. नींबू -

अगर आप ज्‍यादा कुछ नहीं कर सकतीं तो केवल नींबू को स्‍लाइस में काट लीजिए और उसी से अपना मेनीक्‍योर करिए. अपने नाखूनों को 2-4 मिनट के लिए गरम पानी में डाल कर उसे नींबू से रगडिए. इससे उगंलियों का कालापन चला जाएगा. यह करने के बाद अपनी उंगलियों को गरम पानी से धो लें ओर क्रीम लगा लें.

2. नींबू और नमक -

नींबू को रगड़ते समय अपने नाखूनों पर नमक छिड़क लें और उंगलियों के आस पास मृत त्‍वचा को साफ कर लें. एक तरीका यह भी है कि गरम पानी में नमक और नींबू निचोड़ लें और उसमें 5-7 मिनट के लिए अपनी उंगलियों को डुबोएं और ब्रश की मदद से उन्‍हें साफ करें.

3. नींबू और ग्लिसरीन -

अगर आप की त्‍वचा ड्राई है तो नींबू से मेनीक्‍योर करते वक्‍त उसमें 4-5 बूदें ग्‍लिसरीन की डाल लें. इस घोल में अपनी उंगलियों को 5-7 मिनट डाले और मृत त्‍वचा को साफ कर लें. केवल नींबू के प्रयोग से त्‍वचा के ड्राई हो जाने का डर रहता है पर अगर आप ग्‍लिसरीन का उपयोग करेगीं तो आपके नाखून चमक उठेगें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...