हर लड़की बेदाग और निखरे त्वचा की चाहत रखती है, पर अक्सर ही मुंहासे या पिंपल होने की वजह से चेहरे पर दाग पड़ ही जाते हैं, जिससे चेहरे की खूबसूरती पर बहुत असर पड़ता है. कई बार तो मुंहासे ठीक हो जाते हैं पर उसके दाग इतने गहरे हो जाते हैं कि वह जल्‍दी जाने का नाम नहीं लेते. अलगअलग तरह की क्रीम का प्रयोग करने से अच्‍छा है की आप दाग को हटाने के लिए कुछ आसान घरेलू उपचार अपनाएं.

beauty

शहद

इसको पिंपल के दाग वाली जगह पर लगाएं और 45 मिनट तक ऐसे ही रहने दें. इसको सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें. शहद हर प्रकार के दाग को ठीक कर सकता है.

आइस क्‍यूब

मुंहासे होने की वजह से त्‍वचा के पोर्स काफी बड़े हो जाते हैं. इसको कम करने के लिए और दाग को हटाने के लिए चेहरे पर 15 मिनट तक बर्फ से मालिश करनी चाहिये.

खीरा

खीरे को कस लें और अपने चेहरे पर एक घंटे के लिए लगाएं और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें. इससे न केवल पिंपल साफ होता है बल्कि यह पिंपल को होने से रोकता भी है.

beauty

चंदन पाउडर और गुलाब जल

इस मिश्रण को रात में सोने से पहले लगाएं और सुबह उठने के बाद धो लें. अगर आपको लगे की चेहरा ड्राइ हो गया है तो चंदन पाउडर में दूध मिला कर लगाएं.

गुलाब जल और नींबू का रस

गुलाब जल और नींबू का रस 1 चम्‍मच नींबू के रस में 2 चम्‍मच गुलाब जल मिलाएं. इस घोल से अपने चेहरे को पोंछ लें और 20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें. इसको रेगुलर लगाने से चेहरा बेदाग हो जाएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...