गरमी में खीरा खाना हर किसी को पसंद होता है. साथ ही लोग स्किन को सुंदर रखने के लिए भी खीरे का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते खीरे को काटकर फेस पर लगाने की बजाय फेसपैक भी लगा सकते हैं. गरमी में खीरा खाने से जितना बौडी में पानी की कमी पूरी होती है उतना ही स्किन को भी फायदा पहुंचता है. इसलिए आज हम आपको खीरे के कुछ फेस पैक टिप्स बताएंगे जिससे आपको एक निखरी और जवां स्किन मिलेगी...

1 ब्यूटीफुल स्किन के लिए लगाएं एलोवेरा और खीरे का फेसपैक

aloe-and-kheera

स्किन को फिर से जवां बनाने के लिए यह खीरा फेस पैक फायदेमंद होता है. इसे बनाने के लिए एक कटोरी में खीरे का रस और एलोवेरा जेल दोनों बराबर मात्रा में लेकर आपस में मिला लें. इस फेस पैक को चेहरे पर 30 मिनट लगाकर रखें और सूखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें. इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में 3-4 बार कर सकते हैं.

2 निखरी स्किन के लिए लगाएं बादाम और खीरे का फेस पैक

ऐसे रखें गर्मियों में त्वचा की चमक को बरकरार

बादाम में विटामिन ई होता है. यह फेस पैक स्किन को निखार देता है और साथ ही रुखापन दूर करने के लिए फायदेमंद होता है. इसे बनाने के लिए एक कटोरी में खीरे का रस और बादाम का पेस्ट दोनों बराबर मात्रा में लेकर आपस में मिला लें. इस फेस पैक को चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखें और सूखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें. इसका इस्तेमाल आप सप्ताह में 4-5 बार कर सकते हैं.

3 खूबसूरत स्किन के लिए लगाएं दही और खीरे का फेस पैक

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...