कई बार कॉलेज और ऑफिस की ज़िन्दगी कई वजहों से तनावपूर्ण हो जाती है. ऐसे में आप स्टाइलिश बनने की जगह आरामदायक महसूस करना ज्यादा पसंद करती हैं. आज के समय में तो हर जगह पर पहनकर जाने के लिए लोगों के पास बेहतरीन परिधान होते हैं, इसलिए आपके लिए भी नया फैशन अपनाना आवश्यक सा हो जाता है.

आज हम कॉलेज जाने वाली लड़कियों और साथ ही ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए कपड़े पहनने के कुछ नुस्खे लेकर आए हैं.

आरामदायक कपड़े पहनें : आप भी शायद उन लोगों में से एक हो सकती हैं जो फैशन के लिए आराम का त्याग करने से भी पीछे नहीं हटती और ऐसा भी हो न क्यों, एक ही तरह के कपड़े पहनना काफी मुश्किलों भरा होता है. लेकिन ऐसे भी कई दिन आते हैं जब आरामदायक कपड़े पहनने की बहुत आवश्यकता होती है. आपको ये सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आपके पास ऐसे कपड़े उपलब्ध हों जो आरामदायक हों.

नवयुवतियों को अक्सर बेहतरीन टी शर्ट और मार्डन परिधान पहनकर कॉलेज जाना ही अच्छा लगता है, तो आप आरामदायक जीन्स तथा स्वेटशर्ट का प्रयोग करें. इसके अलावा सोते समय भी आरामदायक कपड़े ही पहनें जिससे कि अगर आप घर से बाहर रह रहे हैं तो आपको अपने रूममेट के सामने शर्मिन्दा ना होना पड़े.

कॉलेज या ऑफिस जाने वाले लोगों के बीच कुर्ती काफी ज्यादी प्रचलित है. आप इन्हें रंग बिरंगी लेगिंग्स तथा थोड़े से सही आभूषणों के साथ पहन सकती हैं.

चलने के लिए आरामदायक जूते : अगर आप वाकई अच्छा महसूस करना चाहती हैं तो यह बहुत जरूरी है कि प्लेटफार्म शूज पहनें. एक बात ध्यान रखें ऊँचे हील पहनकर कभी बाहर ना जाएं. ऑफिस जाने के लिए फॉर्मल या साधारण जूतों का ही उपयोग करें. अगर आपको अलग-अलग जूतों का शौक है तो बहुत ज्यादा फैशन वाले जूतों को छुट्टियों के दिन के लिए बचाकर रखें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...