दुपट्टा सिर्फ ड्रेस का हिस्सा नहीं, यह स्टाइल स्टेटमेंट भी बन गया है. कंधे पर यूं ही लटकाकर इसके असर को कम न करें. इसमें भी अपनी रचनात्मकता दिखाइए और दुपट्टे को यूं ही लहराने का सिलसिला खत्म कर दीजिए. दुपट्टे का इस्तेमाल नए तरीके से कैसे करें, आइए जानें :

एपल कट कुर्ते पर स्कार्फ जैसा दुपट्टा

आप कुर्ते भी ऐसे पहनती हैं जो पारंपरिक कम और स्टाइलिश ज्यादा लगते हैं या कहें आपको वेस्टर्न लुक देते हैं, तो दुपट्टे के कारण अपना यह लुक बर्बाद न करें. फैशन डिजाइनर श्रुति संचेती कहती हैं, ‘अगर आपने एपल कट कुर्ता पहना हुआ है तो दुपट्टे को गले पर कई राउंड में डाल कर पहनिए. फिर देखिए, आप पारंपरिक कपड़े को वेस्टर्न स्टाइल में पहनकर भी शानदार दिखेंगी.’

स्कार्फ की तरह दुपट्टा

दुपट्टा पहनना मतलब बोरिंग ड्रेस और बोरिंग लुक. आप भी ऐसा मानती हैं तो दुप्पट्टे को हर उस तरह से पहनिए जैसे स्कार्फ पहना जा सकता है. जैसे एक बार क्रॉस करके या दो राउंड के बाद दोनों छोरों को आगे की तरफ डालना या फिर दुपट्टे को बालों में बांध कर दोनों सिरों को आगे की ओर ले आएं. इसके अलावा पूरे दुपट्टे को सिर्फ गले पर ही लपेट कर भी इसका बेहतरीन इस्तेमाल किया जा सकता है. श्रुति कहती हैं, ‘पहले ढाई मीटर के दुपट्टे आते थे. उनकी चौड़ाई भी काफी होती थी, ऐसे में उनकी स्टाइलिंग कर पाना उतना आसान भी नहीं होता था. पर, अब ऐसा नहीं है. आप हल्के और कम चौड़ाई वाले दुपट्टे के साथ मनमर्जी की स्टाइलिंग आजमा सकती हैं. हल्के दुपट्टे की स्टाइलिंग आप आसानी से स्कार्फ की तरह से कर सकती हैं.’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...