हर किसी को मानसून के मौसम का इंतजार होता है. क्योंकि गर्मी से राहत जो मिलती है. फिर चाहे हलकी बूंदाबांदी हो या फिर हैवी रेन , दिल को अलग ही सुकून मिल जाता है. लेकिन ये मौसम जितना सुहावना होता है, उतनी ही इस मौसम में नमी भी होती है, जो एक्ने का कारण बनती है. खासकर के ये मौसम ऑयली व कोम्बिनेशन स्किन वालों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं होता है. लेकिन परेशान होने से समस्या का समाधान नहीं निकलता , बल्कि इस समय पर सही ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की जरूरत होती है, जो स्किन को क्लीन करने के साथ उसके पीएच लेवल को भी बैलेंस में बनाए रखे, ताकि आप मानसून के सीजन को खुशीखुशी एंजोय भी कर सके और स्किन पर एक्ने जैसी कोई समस्या भी न हो. इसके लिए बायोडर्मा का सेबियम जैल मोशेंट बेस्ट प्रोडक्ट है, जो स्किन को क्लीयर व हैल्दी बनाने का काम करता है.
क्यों होती है एक्ने की समस्या
मानसून के मौसम में बहुत ज्यादा नमी होती है, जिसके कारण त्वचा में सीबम का अत्यधिक उत्पादन होने के कारण स्किन तेलिए लगने लगती है. जो बैक्टीरिया के पनपने के लिए अनुकूल वातावरण माना जाता है. क्योंकि चिपचिपे व तेलिए फेस पर गंदगी, पसीना आसानी से चिपकने के कारण एलर्जी व पोर्स के क्लोग होने के साथ एक्ने व ब्रेअकाउट्स का कारण बनता है. खासकर के ऑयली व कोम्बिनेशन स्किन वालों को एक्ने की समस्या का ज्यादा सामना करना पड़ता है. क्योंकि स्किन केयर के अभाव में स्किन बैरियर ठीक से कार्य करने में सक्षम नहीं होने के कारण उस पर तुरंत एलर्जी का कारण बनने के साथ पोर्स को ब्लोक भी कर देता है. जिससे चेहरे पर एक्ने आने के साथ धीरेधीरे आपके चेहरे की रंगत भी फीकी पड़ने लगती है. ऐसे में सही स्किन प्रोडक्ट यानि क्लीन्ज़र से स्किन की केयर करने की जरूरत है.