हर महिला चाहती है कि उसकी स्किन ग्लोइंग, अट्रैक्टिव होने के साथ हर तरह की प्रोब्लम से फ्री हो. लेकिन लाख सोचने के बावजूद भी जरूरी नहीं कि हर महिला की स्किन ठीक हो ही. क्योंकि स्किन एक प्रोटेक्टिव लेयर से बनी होती है. लेकिन मौसम में आए बदलाव, केमिकल वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स, धूलमिट्टी व गंदगी के ज्यादा संपर्क में जब हम रहते हैं तो वो हमारी स्किन की सेंसिटिविटी का कारण बनते हैं. जिससे ढेरों स्किन प्रोब्लम्स का हमें सामना करना पड़ता है. ऐसे में जरूरी है सही स्किनकेयर करने के साथ सही स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की, ताकि हमेशा हमारी स्किन चमकतीदमकती रहे. ऐसे में बायोडर्मा का सेंसीबायो H2O क्लीन्ज़र एक ऐसा प्रोडक्ट है , जो आपकी स्किन की खास केयर करने का काम करता है. तो आइए जानते हैं , कैसे करें स्किन की केयर.
कौन से कारण है स्किन की सेंसिटिविटी के लिए जिम्मेदार
- हार्मफुल इंग्रीडिएंट्स
आए रोज या लंबे समय तक ऐसे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने, जिसमें मिनरल ऑयल्स, सिलिकोंस व स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले इंग्रीडिएंट्स होते हैं. इनका इस्तेमाल करने से पोर्स बंद होने के साथ स्किन पर एक्ने , जलन जैसी समस्या उत्पन्न होने लगती है. जिसके समाधान के लिए इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि आप स्किनकेयर प्रोडक्ट्स में इंग्रीडिएंट्स को देखकर ही प्रोडक्ट को खरीदें. कोशिश करें नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बने प्रोडक्ट्स व माइल्ड प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें. साथ ही रात को सोते समय मेकअप को रिमूव करना न भूलें.
- पोलुशन
चाहे हम घर में रहें या फिर बाहर निकलें , हम अपने चारों ओर पोलूशन से घिरे हुए हैं. पोलुशन के कारण न सिर्फ हमें अपनी स्किन गंदी लगती है, बल्कि प्रदूषण के कणों से जुड़े कुछ केमिकल्स त्वचा की परतों में प्रवेश कर जाते हैं , जो ओक्सिडेशन स्ट्रेस का कारण बनने के कारण हमारी स्किन बैरियर को कमजोर बनाने के साथ सूजन , एजिंग का भी कारण बनते हैं . जिससे सेंसीबायो H2O क्लीन्ज़र आपको फुल प्रोटेक्शन देने का काम करता है.