जींस पहनना स्टाइल स्टेटमेंट बन गया है. बच्चे, बुढ़े, जवां, आज हर कोई जींस पहनना पसंद करता है. लेकिन रोजाना जींस पहनने वालों के लिए जींस ऐसी होनी चाहिए, जो स्टाइल के साथ कंफर्टेबल भी हो. आप भी नई जींस खरीदने जा रही हैं तो इन बातों का ध्‍यान जरूर रखें.

कौन सी डिजाइन जचेगी

समय के साथ कई स्टाइल्स ट्रेंड बन जाते हैं. हम आपको बताना चाहते हैं कुछ ऐसे स्टाइल्स जो आपको हमेशा इग्नोर ही करने चाहिए. जैसे आपकी बैक पॉकेट डिजाइन वाली न हो, ड्रमाटिक वॉश पैटर्न न हो. साथ ही ओवर डिजाइन न हो. डिजाइन सिंपल हो और उसका लुक क्लासिक हो.

फैब्रिक पर दें ध्यान

जींस खरीदने से पहले फैब्रिक को अच्छी तरह से छूकर देख लें. इससे आपको फैब्रिक की क्वालिटी का पता चल जाएगा. फैब्रिक की क्वालिटी पता करने में जल्दबाजी ना करें. जींस खरीदने से पहले उसके देश और ब्रांड के बारे में जान लें. वैसे जर्मनी के जींस की क्वालिटी काफी अच्छी मानी जाती है.

क्‍या है ट्रेंड में

हमेशा एक जैसी जींस मत खरीदिये. कम्फर्ट जोन से बाहर निकलें और कुछ नया ट्राय करें. ज्यादातर लोग एक ही तरह की जींस पहनते हैं. जबकि ये गलत है. इससे साइज का पता नहीं चलता. जबकि हर उम्र में शरीर का साइज बदलता है तो ऐसे में जरूरी है कि जींस का साइज हमेशा बदलते रहें.

कॉटन मिक्स हो

जीन्स खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसमें 80 से 100 प्रतिशत तक कॉटन मिक्स हो. ऐसी जीन्स की फिटिंग काफी अच्छी होती है. कई छोटे-मोटे ब्रांड कुछ और फैब्रिक को भी जीन्स के साथ मिक्स कर देते हैं, जैसे स्पैंडेक्स, जो देखने में तो अच्छी लगती है लेकिन फिटिंग में बेकार होती है. अगर जींस लिनेन मिक्स भी हो तो भी एक परफेक्ट फिट देती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...