अपने लुक के साथ अगर एक्सपेरिमेंट करना है तो फेस्टिव मौका सबसे बेस्ट है. खासतौर पर लड़कियां क्योंकि वे ऐसे किसी भी फेस्टिवल से पहले अपने लुक के अनुसार तैयारियां शुरू कर देते हैं कि उन्हें क्या पहनना है और उसके साथ उन्हें अपना मेकअप कैसा करना है बस परेशानी आती है तो हेयर स्टाइल की कई बार वह समझ नहीं पाते कि इस मौके पर किस तरह का हेयर स्टाइल करें. खासतौर पर जिनके बाल पतले होते हैं. कुछ एक्सपर्ट टिप्स से आपके पतले बालों के लुक को और भी स्टाइलिश व खूबसूरत बना देंगे. और आप बिना हिचक के अपने खास हेयर स्टाइल से सबके आकर्षण का केंद्र बनेंगी.

1-घने स्ट्रेट फ्रिंज

यह हेयर स्टाइल आपके बालों को हेवी लुक देता है. इस कट में आपके सामने के बालों को इस प्रकार काटते हैं कि माथे पर सीधे फ्रिंज लटकते हैं जो भौंहों तक हो सकते हैं. यह कट कम उम्र या कौलेज जाने वाली लड़कियों के लिए बिल्कुल परफेक्ट हो सकता है.

strait-fringe

ये भी पढ़ें- बस 5 मिनट का फेस वर्कआउट और हमेशा दिखें जवान

2- लेयर्स कट

layers

पतले बालों पर बहुत ज्यादा प्रयोग करने की कोशिश ना करें. अगर आप सॉफ्ट लेयर्स के साथ शोल्डर लेंथ तक कट करवाएंगी तो आपके बाल थोड़े घने दिखेंगे. आप सॉफ्ट वेव्स या पर्म भी करा सकती हैं. बालों को घना दिखाने के लिए हाईलाइट्स करा सकती हैं. सॉफ्ट टेक्सचर्ड बॉब भी आपके बालों पर अच्छा दिखेगा.

3-आड़े-तिरछे फ्रिंज

fringe

अगर आपके सिर पर बाल बहुत ही हल्के हैं और माथा अधिक चौड़ा है तो इस हेयरस्टाइल में आप फबेंगी. इसमें फ्रिंज यानी लेयर्स को कुछ इस तरह काटते हैं कि बालों का कोई एक आकार न दिखे. यानी अलग-अलग आकार के ढेर सारे फ्लिप्स.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...