बड़ी-बड़ी आंखें और लंबी-घनी पलकें आंखों के साथ पूरे चेहरे की रौनक बढ़ा देती हैं. लेकिन हर किसी को ऐसी पलकें नसीब नहीं होती. ऐसे में नकली पलकें लगाना, लड़कियों के बीच खासा ट्रेंड बनता जा रहा है लेकिन इससे उनमें नेचुरल ग्‍लो नहीं आता है.

अगर आप भी ऐसी ही ब्‍यूटी समस्‍या से परेशान हैं तो इन तीन उपायों की मदद से आप भी पा सकती हैं लंबी-घनी खूबसूरत पलकें...

1. अरंडी के तेल में ऐसे गुण होते हैं जो बालों की ग्रोथ के लिए अच्‍छे होते हैं. इसे रोज रात को सोते समय कॉटन की मदद से आंख बंद करके पलकों पर लगाएं. सुबह उठकर चेहरा धो लें.

2. जैतून का तेल लगाने से पलकें घनी हो जाती हैं और तेजी से बढ़ती हैं.

3. पलकों को छोटे से ब्रश से ऊपर की ओर रोजाना तीन बार ऊपर की ओर उठाएं. ऐसा करने से ब्‍लड सकुलेशन अच्‍छी तरह से होता है और इनकी गंदगी भी निकल जाती है.

4. ग्रीन टी के टी बैग को भिगो कर पलकों पर रखें. इससे पलकें स्‍वस्‍थ होंगी और इनकी ग्रोथ बढ़ेगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...