चेहरे पर पिंपल्स होना काफी आम समस्या होती है. कभी यह पिंपल्स चिन पर हो जाते हैं, तो कभी अपर लिप्स पर, तो कभी माथे पर. अगर आपके माथे पर भी मुंहासे होते हैं तो ऐसे में आपके लिए आज हम यह उपचार लेकर आएं हैं, जिनकी मदद से आप घरेलू उपचारों का इस्तेमाल करके अपनी त्वचा को पिंपल या मुंहासों से मुक्त कर सकती हैं.

नींबू

एक चम्मच नींबू के रस में दो चम्मच पानी मिला लें. इसके बाद इसे अपने माथे पर हुए पिंपल्स पर लगा लें. इसके बाद 5 मिनट के लिए इसे माथे पर ही लगा रहने दें. इस दौरान आपको थोड़ी जलन हो सकती है, क्योंकि इस पेस्ट में नींबू हैं, जो कि एसिडिक नैचर का होता है, लेकिन आप इसकी चिंता ना करें.

बादाम का पाउडर, बेसन और हल्दी

1 चम्मच बादाम का पाउडर और 1 चम्मच बेसन ले लें और फिर इसमें चुटकी भर हल्दी मिला लें. इसके बाद इस पेस्ट को मुंहासों पर लगा लें और फिर 15 मिनट तक इसे छोड़ दें और फिर ठंड़े पानी से धो लें.

तरबूज के स्लाइस, पिंपल पर रब करें

ताजा तरबूज का एक स्लाइस अपने पिंपल्स पर लगाएं और फिर इसे पूरी रात पिंपल पर ही लगा रहने दें. अगली सुबह अपने चेहरे को धो लें. इससे मुंहासे ठीक हो जाएंगे और आपकी त्वचा कोमल हो जाएगी.

काली मिर्च

½ चम्मच काली मिर्च पाउडर और पानी को अच्छी तरह से मिलाकर एक पेस्ट बना लें और फिर इस पेस्ट को मुंहासों पर लगाएं. इसे सूखने दें और फिर ठंड़े पानी से इसे साफ कर लें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...