काम के व्यस्तता के कारण अगर आप ऑफिस में स्टाइलिश ड्रेस पहनकर जाने की योजना के बारे में बस सोचती रह जाती हैं तो ऐसे में कभी-कभी स्कार्फ और आभूषण भी आपके लिए बेहतर एक्सेसरीज साबित हो सकते हैं. मॉनसून में स्कार्फ और ज्वेलरी आपको आकर्षक लुक देंगे.
स्कार्फ कैरी कर आप स्टाइलिश दिख सकती हैं. जानें स्कार्फ से आकर्षक लुक पाने के टिप्स.
- बारिश के मौसम में मॉनसून बालों की सुरक्षा करते हैं और साथ ही बेहतरीन एक्सेसरीज भी साबित होते हैं.
- इस मॉनसून में हल्के कॉटन मलमल या हैंडलूम के तैयार कॉटन जमदानी स्कार्फ डालें, जो आपको बरसात या धूप से सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही आपके लिए नया फैशन स्टेटमेंट भी बनते हैं.
- सिंपल ड्रेसे पर झालरदार या फुंदने वाले स्कार्फ को कंधे के चारों ओर डाल लें. यह भी आपको स्टाइलिश लुक देगा.
- मॉनसून में आप स्कार्फ को बालों के ऊपर बंदना के रूप में भी बांध सकती हैं.
- जूड़े या पोनी टेल को इसके चारों ओर पतले स्कार्फ से बांध लें और बाकी बालों को खुला लहराने दें, इससे बरबस ही लोगों का ध्यान आपकी ओर खींचा चला जाएगा.
सिर्फ स्कार्फ ही नहीं इस मौसम आप सही आभूषण पहन अपना रूप निखार सकती हैं.
- हल्के लेकिन बड़े गोल छल्लेदार या बाले वाले हूप ईयर रिंग इस मौसम में प्रचलन में हैं.
- खूबसूरत जडा़ऊ रत्न वाले छोटे ईयर स्टड आपके व्यक्तिव में चार चांद लगा सकते हैं.
- आप चाहें तो गले में कई लेयर वाली चेन और हाथों में मल्टी फिंगर रिंग (एक ऐसी अंगूठी जो एक से ज्यादा उंगलियों को कवर कर ले) को भी पहन सकती हैं, जो आपको मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देगा.