तैलीय त्वचा की केयर करना बहुत ही जरुरी है क्योंकि इसका कोई परमानेंट इलाज नहीं है. आजकल बाजार में औयली स्किन के लिए बहुत तरह की क्रीम मिलती हैं पर वह सभी बेकार होती हैं या फिर महंगी होती हैं.
क्या आपको पता है कि आपकी खुद की रसोईं में ही इतनी सारी चीजे छुपी हुई हैं कि आपको बाजार जा कर क्रीम खरीदने की जरुरत ही नहीं है. अगर आप अपनी त्वचा से परेशान हो चुकी हैं तो अपनाएं यह उपाय.
चेहरे से औयल कंट्रोल करें
- दिन में अपने चेहरे को किसी हल्के साबुन या फेसवौश से जरुर धोएं. चेहरे को साफ करने के लिए कोई हर्बल स्क्रब लें.
- चेहरे की सफाई करने के लिए एस्ट्रिजेंट लोशन का उपयोग करें. रुई को उसमें डुबो कर अपने पूरे चेहरे पर लगाएं.
- चेहरे पर तेल रहितमौस्चोराइजर लगाएं यह अधिक साबुन और एस्ट्रिजेंट का असर कम करने में सहायक है. वरना चेहरा रुखा लगने लगेगा. जब चेहरे पर मौस्चोराइजर लगाएं तो बचा हुआ मौस्चोराइजर टिशू पेपर से पोंछ दें.
- खीरे के रस में कुछ बूंदे नींबू की मिला कर चेहरे पर15 मिनट तक के लिए लगाएं और उसे ठंडे पानी से धो लें.
- चेहरे पर अंडे का सफेद भाग लगाएं और थोड़ी देर के बाद जब वह सूख जाए तो उसे बेसन के आंटे से साफ कर लें.
- चेहरे से अधिक तेल को कम करने के लिए गुलाब जल और पुदीने का रस मिला कर लगाएं.
- वही क्रीम या लोशन लगाएं जो केवल औयली त्वचा के लिए ही बनाया गया हो.
- सेब और नींबू का रस एक मात्रा में मिलाएं और इसे चेहरे पर10 से 15 मिनट तक के लिए लगाएं. यह आपकी त्वचा को बिल्कुल निखार देगा.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गृहशोभा से और