नेल आर्ट नाखूनों को रंगने, सजाने, बढ़ाने और संवारने का एक रचनात्मक तरीका है. यह एक प्रकार की कलाकृति है जिसे नाखूनों और पैर की उंगलियों पर किया जा सकता है, आमतौर पर मैनीक्योर या पेडीक्योर के बाद. मैनीक्योर और पेडीक्योर सौंदर्य उपचार हैं जो नाखूनों को ट्रिम, आकार और पॉलिश करते हैं. ब्यूटी क्वीन काइली जेनर मैनीक्योर की रानी हैं और उनका इंस्टाग्राम फीड भी इस बात का प्रूफ है. वे अक्सर सोशल मीडिया फीड पर अपने नेल आर्ट के लाजवाब डिजाइन पोस्ट कर के अपने फैंस को इंप्रेस करती है. वाइब्रेंट ह्यूज , मल्टीकलर , से लेकर पोल्का डॉट्स तक कुछ भी ऐसा नहीं है जिसे काइली ने आजमाया नहीं है. उनके नेल आर्ट आइडिया काफी लड़कियों के लिए प्रेरणा है. अगर आप भी उनकी तरह ही अमेजिंग नेल आर्ट चाहती है तो आप भी ट्राई करें, वैसे भी अपने हाथों को सुंदर और प्यारा देखना हर लड़की का हक है. हम आपके लिए कुछ नेल आर्ट डिजाइन लाएं हैं जिन्हे आप आजमा सकती है.
1 बंदना प्रिंट नेल आर्ट
बंदना प्रिंट सिर्फ कपड़ों में ही नहीं बल्कि मैनीक्योर में भी काफी ट्रेंड में है. आप भी ऐसे नेल आर्ट डिजाइन बना सकती है और चाहे तो ब्लैक कलर से अपने नेल्स की आउटलाइन भी कर सकती है. बंदना प्रिंट वैसे तो काफी पुराना डिजाइन है लेकिन इसका दोबारा ट्रेंड और अमेजिंग ट्रेंड आया है. आप बंदना प्रिंट पर किसी भी तरह का डिजाइन बना सकती है जैसे स्वर्ल्स , डॉट्स , जिगजाग , जिससे आपका बंदना प्रिंट और भी क्लासिक लुक दे.