एक कंप्लीट लुक के लिए आप का हेयरस्टाइल आकर्षक होना चाहिए और साथ ही वह लंबे समय तक मैंटेन भी रहे. मगर हेयरस्टाइल ज्यादा देर न टिक कर मैसी हो जाता है. इस सिचुएशन से बचने के लिए हेयर स्प्रे, हेयर जैल और हेयर मूस का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये हेयर प्रोडक्ट्स लुक को लंबे समय तक एक जैसा बनाए रखते हैं.

1. स्प्रे

हेयर स्प्रे एक प्रकार का स्टाइलिंग प्रोडक्ट है, जो बालों को एक जगह स्टिक कर के रखता है यानी अगर आप कोईर् खास तरह का हेयरस्टाइल अपना रही हैं तो हेयर स्प्रे की मदद से इसे काफी समय तक वैसे का वैसा रख सकती हैं. हेयर स्प्रे छोटेछोटे बाल जो उभरे हुए दिखाई देने के कारण लुक को खराब करने का काम करते हैं, को अपनी जगह टिका कर हेयरस्टाइल को परफैक्ट बनाता है. जहां लो होल्ड स्प्रे स्ट्रेट हेयरस्टाइल पर अच्छा वर्क करता है वहीं मीडियम होल्ड स्प्रे वे हेयरस्टाइल्स, जिन में हाफ ऊपर और हाफ नीचे स्टाइल बना होता है उन पर और वैडिंग वगैरह में बनाए जाने वाले हेयरस्टाइल में स्ट्रौंग स्प्रे अच्छा रिजल्ट देता है.

ये भी पढ़ें- Valentine’s से पहले न करें ये 7 गलतियां, नहीं तो हो सकते हैं मुंहासे

वेवी, ड्राई और शौर्ट लैंथ हेयर में जब भी कोई स्टाइल कैरी किया जाता है, तो उस के तुरंत बाद हेयर स्प्रे उपयोग में लाया जाता है. इस से स्टाइल सैट रहता है. बालों को प्राकृतिक लुक व चमक देने के लिए ब्लो ड्राई के बाद हेयरब्रश पर हेयर स्प्रे डाल कर बालों में जड़ों से ले कर सिरे तक ब्रश किया जाता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...