क्या आपको इस बात की जानकारी है कि साबुन और फेसवॉश में कई ऐसे रासायनिक तत्व मौजूद होते हैं जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं. आप अपना चेहरा साफ करने के लिए फेसवॉश या फिर साबुन का इस्तेमाल करते हैं तो इनमें मौजूद रासायनिक तत्व आपकी स्किन को साफ तो कर देंते हैं लेकिन इससे आपकी त्वचा रूखी और बेजान भी हो जाती है. अगर आप इनका इस्तेमाल कर रोज़ नहाती हैं और मुंह भी धोती हैं ताकि आपका चेहरा साफ और सुंदर नज़र आए, तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि इनके बहुत ज्यादा इस्तेमाल से जल्दी झुर्रियां पड़ जाती हैं.

अप्राकृतिक चीजों का प्रयोग आपके स्किन से नेचुरल ऑयल को सोख लेते हैं, जिससे त्वचा और बेजान नजर आने लगती है. ऐसे में चेहरे को साफ करने के लिए आपको घरेलू उपाय अपनाने चाहिए. इनके इस्तेमाल से चेहरे की सफाई तो हो ही जाती है साथ ही त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं भी दूर हो जाती हैं.

आप चाहते हैं कि आपका चेहरा कभी खराब न हो तो आपको नीचे दिए इन 5 चीजों का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए :

दूध

हम आपको बताना चाहते हैं कि स्किन की सफाई के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल करना बहुत ही बहुत ही बेहतर होता है. आपकी त्वचा में मौजूद डेड स्किन को कच्चा दूध साफ तो कर ही देता है, साथ ही यह आपकी त्वचा की नमी को भी बरकरार रखने में मदद करता है. यह नेचुरल क्लींजर का काम बखूबी निभाता है.

चीनी

चीनी एक मीठा पदार्थ है. चीनी आपकी स्किन को बहुत अच्छे से साफ करता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको घर में रखी चीनी को महीन-महीन पीस लेना चाहिए और और फिर इससे चेहरे की सफाई करनी चाहिए. चीनी भी डेड स्किन को साफ करने में मदद करती है. आप चीनी में एलोवेरा को मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं, इस तरीके से भी चेहरे की सफाई की जा सकती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...