यूं तो सौंदर्य उद्योग त्वचा की देखभाल के लिए रोज नए तरीकों का इजात करता रहता है. भला किसने सोचा होगा कि मछलियों का हल्के से आपके पैरों को कुतरना आपके पैरों की त्वचा को स्वस्थ व सुंदर बना सकता है. हम यहां बात कर रहे हैं फिश पैडीक्योर की. जी हां! फिश पैडीक्योर, आपके पारे को लिए बहुत लाभदायक होता है. यहां हम आपको बता रहे हैं की क्या होता है फिश पैडीक्योर.
पेडीक्योर पैरों को स्वस्थ व सुंदर रखने का पुराना तरीका है. लेकिन अब एक नए तरह का पेडीक्योर चलन में आ रहा है. इस पेडीक्योर को फिश पेडीक्योर नाम दिया गया है. हम आपको बता देना चाहते हैं कि फिश पेडीक्योर का तुर्की सहित कई एशियाई देशों में भी प्रयोग होते रहते हैं.
क्या है फिश पेडीक्योर
इस खास तरह के पेडीक्योर में मछली का प्रयोग किया जाता है, जिसे गारा रूफा या डाक्टर फिश के नाम से जाना जाता है. ये मछलियां दांत रहित होती हैं. परंपरागत रूप से तो पैडीक्योर में गर्म या गुनगुने पानी का प्रयोग किया जाता है.
फिश पेडीक्योर में भी ऐसा ही होता है लेकिन इस पानी में मछलियां होती हैं. फिश पैडीक्योर द्वारा पैरों पर मौजूद मृत और भद्दी त्वचा को हटाया जा सकता है. फिश पैडीक्योर करने के लिए पैरों को गर्म पानी के एक टैंक में पूरी तरह से डूबा दिया जाता है जिसमें बिना दांत वाली कार्प के आकार की दर्जनों छोटी मछलियां होती हैं. ये मछलियां लगातार आपके पैरों को कुतरती रहती हैं और पैरों की मृत त्वता को चट कर जाती हैं. लगभग 30 मिनट के इस इलाज के परिणामस्वरूप आपको चिकनी और मुलायम पैर मिलते हैं.