साल 2000 में ‘कभी तो नजर मिलाओं...’ और ‘थोड़ी सी तो लिफ्ट करा दे...’ वीडियो सोंग से पोपुलर होने वाले सिंगर अदनान सामी ने सिर्फ 5 वर्ष की उम्र में अपने पिता से पियानो बजाना सीखना शुरू किया था. अदनान को 35 वाद्य यंत्रों का ज्ञान है. उन्होंने संगीत की शिक्षा पंडित शिवकुमार शर्मा से ली है. उनके ‘थोड़ी सी तो लिफ्ट करा दे...’ गाने को गोविंदा पर फिल्माया गया था. जो काफी हिट रहा और ये गाना उनके कैरियर का टर्निंग प्वाइंट बना, जिसके बाद से अदनान के पास फिल्मों की लाइन लग गयी. अदनान का बौलीवुड कैरियर बहुत शानदार रहा, उन्होंने कई बड़े-बड़े कलाकारों के साथ काम किया, जिसमें लता मंगेशकर, आशा भोसले, यश चोपड़ा, शाहरुख खान, सलमान खान आदि शामिल हैं.
अदनान के संगीत का कैरियर जितना शानदार था, उतना उनका निजी जीवन नहीं था. उन्होंने 4 शादियां की हैं, जिसमें से तीन शादियां विफल रहीं. उन्होंने पहली शादी जेबा बख्तियार से की थी, जिनसे उनका बेटा अजान सामी खान है.
अदनान को बचपन से संगीत अच्छा लगता था, जिसमें साथ दिया उनके माता-पिता ने. अदनान आज भी समय मिलने पर संगीत सुनना पसंद करते हैं. अभी वे स्टार प्लस के रियलिटी शो ‘द वौइस्’ में एक कोच हैं. उनसे मिलकर बात करना रोचक था, पेश है कुछ अंश.
इस शो में आने की खास वजह क्या है?
इस शो में मैं एक कोच हूं. यहां जो भी बच्चे आते हैं, उन्हें गुरु शिष्य परंपरा के अन्तर्गत प्रशिक्षण केवल गायिकी में ही नहीं दिया जाता, बल्कि उसके पूरे विकास की भी बात सोची जाती है, ताकि वह एक परफेक्ट सिंगर बन सके. इसके अलावा यहां हम ब्लाइंड औडिशन करते हैं, जिसमें मैं गाने वाले को सीधे तौर पर देख नहीं सकता, केवल उसकी आवाज के आधार पर चयन करता हूं, व्यक्ति का रंग रूप या शारीरिक बनावट इसमें हावी नहीं होता और चुनाव सही होता है. ये कांसेप्ट मुझे बहुत पसंद आया.