फिल्म रेटिंग: चार स्टार

अवधि: दो घंटे आठ मिनट

निर्माताः डान लिन व जोनाथन इरिच(वाल्ट डिजनी स्टूडियो )

निर्देशकः गैय रिची

पटकथाः जौन अगस्त व गैय रिची

कलाकारः विल स्मिथ, मेना मसूद, नवोमी स्कौट, मारवान केंजारी, नाविद नेघबान, व अन्य.

पिछले के कुछ वर्षों से ‘वाल्ट डिजनी स्टूडियो’ कई फैंटसी व मनोरंजक फिल्में देता आ रहा है. इस बार वह समय की मांग के अनुरूप पहली बार अनएनीमेटेड फैंटसी फिल्म लेकर आए हैं. ‘वाल्ट डिजनी स्टूडियो’ की इपोनौयमस फोकटेल पर आधारित अमरीकन संगीतमय फैंटसी फिल्म ‘‘अलादीन’’ 1992 के कार्टून संस्करण का रीमेक पर एक बेहतरीन, मनोरंजक व खूबसूरत फिल्म है. यूं तो भारतीय दर्शकों के लिए अलादीन और जादुई चिराग की कहानी बहुत जानी पहचानी है, पर फिल्मकार गैय रिची ने जिस तरह से पेश किया है, वह दर्शकों के दिलों तक पहुंचती है.

ये भी पढ़ें- Cannes के बाद बौयफ्रैंड संग वेकेशन पर हिना खान, देखें फोटोज

कहानीः

यह कहानी है अग्रबाह राज्य की. जहां सड़क छाप एक चोर अलादीन (मेना मसूद) अपने सहयोगी अबू नामक बंदर के साथ हाथ की सफाई के साथ छोटी-मोटी चोरियां करता रहता है. उसकी मुलाकात इस राज्य की शहजादी जैस्मिन (नाओमी स्कौट) से होती है, जो कि अपना वेश बदलकर एक आम नागरिक की हैसियत अपने राज्य में घूमने निकली है. नाटकीय तरीके से अलादीन व अबू अपने साथ जस्मीन को लेकर पूरे बाजार में घूमते हुए अपने घर पर पहुंच जाता है. शहजादी, अलादीन को अपना परिचय शहजादी की कनीज दलिया (नसीम पेडेड) के रूप में देती है. शहजादी किसी सुल्तान या राजकुमार की बजाय उस इंसान से शादी करना चाहती है, जिससे वह प्यार कर सके और अपने राज्य को खुशहाल बना सके. इससे राज्य के वजीर जफर (मरवान कंजारी) परेशान हो जाते हैं. जफर का मकसद अग्रबाह राज्य का सुल्तान बनने के साथ ही शहजादी जैस्मिन के ननिहाल पर कब्जा करना है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...