आलिया भट्ट के सितारे बुलंदियों पर हैं. अब बौलीवुड में उनकी गिनती एक ऐसी उत्कृट अदाकारा के रूप में होने लगी है, जो कि किसी भी संजीदा किरदार को परदे पर पेश कर सकती हैं. इसी के चलते अब उन्हें माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पहली दिव्यांग भारतीय महिला अरूणिमा सिन्हा के जीवन पर बनने जा रही बायोपिक फिल्म में किरदार निभाने के लिए अनुबंधित किया गया है. यह फिल्म एक किताब ‘‘बौर्न अगेन औन द माउंटेनः ए स्टोरी आफ लूजिंग एवरीथिंग एंड फाइंडिंग बैक’’ पर आधारित होगी. इस फिल्म का निर्माण करण जोहर और विवेक रंगाचारी कर रहे हैं.
सूत्रों की माने तो आलिया भट्ट इस किरदार को निभाने से पहले अपना वजन बढ़ाने के साथ साथ दिव्यांग इंसान के साथ एक खास तरह की ट्रेनिंग भी हासिल करेंगी. फिल्म की शूटिंग लखनउ से शुरू होगी.
ज्ञातब्य है कि अरूणिमा मूलतः सिन्हा राष्ट्रीय स्तर की बौलीबाल खिलाड़ी थीं, जो कि चलती ट्रेन में कुछ लुटेरों से लड़ते हुए गिर गयी थीं, जिसमें वह अपना एक पैर गंवा बैठी थीं. पर हार मानने की बजाय वह एक साल के अंदर ही माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली महिला बन गयीं.