#MeToo के लपेटे में आने के बाद संगीतकार अनु मलिक को इंडियन आइडल 10 के जज पैनल से बाहर होना पड़ा था. शो को नेहा कक्कड़, विशाल डडलानी और अनु मलिक जज कर रहे थे. मेकर्स ने अब अनु मलिक की जगह सिंगर सलीम मर्चेंट को लिया है. सूत्रों के मुताबिक अब शो में गेस्ट जज की भूमिका में संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान नजर आएंगे.
खुद सलीम मर्चेंट ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- ''इंडियन आइडल की शूटिंग के लिए जा रहा हूं.''
On my way to shoot for #IndianIdol @SonyTV
— salim merchant (@salim_merchant) October 22, 2018
मालूम हो कि अनु मलिक पर 4 महिलाओं ने #MeToo मूवमेंट के तहत आरोप लगाए हैं. सबसे पहले सोना मोहपात्रा ने अनु को कठघरे में खड़ा किया था और उन्हें लगातार अपराध करने वाला (serial predator) बताया था. फिर सिंगर श्वेता पंडित ने अनु मलिक पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि उन्होंने काम देने के बदले अश्लील डिमांड की थी. इसके बाद इंडियन आइडल-5 की असिस्टेंट डायरेक्टर रहीं डेनिका डिसूजा ने भी कहा था कि वह ऐसी 2 महिलाओं को जानती हैं जिनसे साथ अनु मलिक ने गलत हरकत की थी. 90 के दशक में एक स्ट्रगलिंग सिंगर रही पहली महिला ने बताया कि अनु मलिक ने उसे गलत ढंग से छुआ था.
आरोप लगाने वाली दूसरी महिला इंडियन आइडल सीजन 10 का हिस्सा रह चुकी हैं. जानकारी के मुताबिक, सिंगर को शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री देने की बात कही गई थी. लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया क्योंकि शो में अनु मलिक जज थे. वह 7 साल पहले उनके साथ बदतमीजी कर चुके थे. शो से हटने के बाद भी अनु मलिक की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. इस कड़ी में दो और महिलाओं का नाम जुड़ गया है. तो वहीं गायिका अलीशा चिनाय ने अनु मलिक पर लगाए गए सभी आरोपों को सही बताया है.गायिका अलीशा चिनाय ने अनु मलिक पर लगाए गए सभी आरोपों को सही बताया है. अलीशा चिनाय बौलीवुड का नामी चेहरा है और उन्होंने अनु मलिक के साथ साल 1990 में कई हिट गाने भी दिए हैं. अनु मलिक पर लगे आरोपों पर अलीशा का बयान सामने आया है जिससे अनु की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.