90 की दशक की एक बेहतरीन अदाकारा के रूप में उभर कर आने वाली अभिनेत्री काजोल ने हिंदी सिनेमा में कई बेहतरीन अभिनय कर अवार्ड जीते है. फ़िल्मी माहौल में पैदा हुई काजोल को विरासत में अभिनय के गुण मिले है, जिसे वह गर्व के साथ कहती है. हिंदी फ़िल्मी कैरियर की शिखर पर होते हुए उन्होंने अजय देवगन से शादी की और दो बच्चों न्यासा और युग की माँ बनी. माँ बनने के बाद उन्होंने कुछ दिनों का ब्रेक लिया. पर्दे पर आई और हमेशा एक अच्छी और नयी फिल्म दर्शकों को देने की कोशिश करती है. अभी उसकी ऐतिहासिक पीरियोडिकल फिल्म ‘तानाजी –द अनसंग वैरियर’ आने वाली है, जिसमें उन्होंने तानाजी की पत्नी सावित्रीबाई मालुसरे की भूमिका निभाई है. सालों बाद वह अपने पति अजय देवगन के साथ एक बार फिर से अभिनय कर खुश है. ट्रेडिशनल ड्रेस में वह सामने आई, पेश है बातचीत के कुछ अंश.
सवाल-आपको किस तरह के आउटफिट अधिक पसंद है?
मुझे साड़ियाँ बहुत पसंद है. हमेशा से मुझे इंडियन ऑउटफिट पसंद थे और मैं अधिकतर इसे ही पहनती हूँ, क्योंकि भारतीय महिलाएं किसी भी शेप, साइज़ या रंग की क्यों न हो, साड़ी हमेशा उनपर जंचती है.
ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: खतरे में पड़ेगी सरब की जान, क्या साथ आएंगी मेहर और हरलीन
सवाल-इस फिल्म में मराठी संस्कृति को बहुत ही नजदीक से दिखाया गया है और आप खुद मराठी संस्कृति से सम्बन्ध रखती है, ऐसे में आपका अनुभव कैसा था?
इसे करने में बहुत अच्छा लगा मैंने इस फिल्म में नव्वारी साड़ी पहनी है, जो मैंने 20 साल पहले अपने शादी पर नथ और मंगलसूत्र के साथ पहनी थी. अभी फिर से पहनी है. मैंने अपनी नानी उसकी माँ और सारे रिश्तेदारों को ऐसे ड्रेस में देखा हुआ है. कैसे उसे पहनकर चलते है उसकी समझ थी पर इस फिल्म में बुजुर्ग महिला आशाताई को सेट पर बुलाया गया, जो पुराने तरीके से नव्वारी पहनाती है. मुझे आधे से पौने घंटे इस साडी को पहनने में लगते थे.