हाल ही मे फुकरे रिटर्न्स की एक्ट्रेस ऋचा चड्डा ने बौलीवुड में जारी कास्टिंग काउच को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि कैसे उन्हें क्रिकेटर को मैसेज करने के लिए मजबूर किया गया था. एक समाचार पत्र को दिये इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था- अगर आप मुझे जिंदगी भर पेंशन दें, मेरी सुरक्षा और मेरे परिवार का ख्याल रखें. इसे सुनिश्चित करें कि मुझे फिल्मों और टीवी में काम मिलता रहेगा. मैं जो भी करना चाहूं करती रहूं, मेरे करियर में कोई रुकावट नहीं आएगी और मैं आगे बढ़ती रहूंगी, तो मैं अभी नाम लूंगी, वाकई ऐसा करूंगी. ऋचा आगे कहती हैं, ‘यह सिर्फ मैं ही नहीं और भी लोग ऐसा करेंगे. ऋचा ने माना था कि फिल्म इंडस्ट्री में इस तरह की कोई खास व्यवस्था नहीं है जिससे कि पीड़ित को सुरक्षा मिल सके.

bollywood

अब हाल ही में फुकरे रिटर्न्स के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर से ऋचा चड्डा के बयान पर अपनी राय सामने रखी है. उन्होंने कहा कि कास्टिंग काउच हर जगह मौजूद है. उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि उन्हें निजी तौर पर इस तरह का अनुभव मिला होगा या फिर उन्हें असहज परिस्थिति में डाला गया होगा. जहां तक बौलीवुड में मौजूद महिलाओं के सेक्सुअल हैरेसमेंट की बात है मुझे लगता है कि यह पूरी दुनिया में मौजूद है. इसी वजह से मीटू कैंपेन को टाइम पर्सन औफ द ईयर बनाया गया था.

रौक औन स्टार फरहान मर्द नाम की संस्था के संस्थापक हैं जिसका मकसद बलात्कार और महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव के मुद्दे पर समाजिक जागरुकता फैलाने का कार्य करना है.  उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि हम बेहतर समय की ओर बढ़ रहे हैं क्योंकि जो लोग इस तरह की घटनाओं पर पहले चुप रहा करते थे उनमें अब इस तरह की घटनाओं पर बोलने की हिम्मत आई है. मर्द उन्हीं अवसरों में से एक है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...