33 सालों से हिंदी सिनेमा जगत पर राज कर रहे अभिनेता परेश रावल ने हर तरह के किरदार निभाएं, फिर चाहे वह खलनायक हो या कामेडी. हर तरह की भूमिका में वे फिट बैठे और आज भी अभिनय की इस कला को अपना सबसे मजबूत प्वाइंट मानते हैं. उन्होंने अपने अभिनय के बल पर ही दर्शकों का दिल जीता है. कभी ऐसा भी समय था जब उन्हें फिल्मों में काम मिलना मुश्किल था, लेकिन वे मायूस नहीं हुए और थिएटर की तरफ रुख किया. इसी थिएटर ने उन्हें अभिनय की मजबूती दी और एक समय ऐसा आया कि उनके पास फिल्मों की झड़ी लग गयी. वे किसी भी फिल्म को चुनते समय अपनी भूमिका और उसकी अहमियत पर अधिक ध्यान देते हैं, इसलिए उन्हें जो भी किरदार अलग दिखा वे करते गए. चरित्र अभिनेता होने के साथ-साथ ही उन्होंने कई लीड अभिनय भी किया है.
उन्हें साल 2014 में पद्मश्री से भी नवाजा गया है. अभिनय के अलावा वे कुछ नहीं जानते और यही उनका प्रोफेशन और पैशन दोनों है. उनके इस लम्बे सफर में साथ दिया उनकी पत्नी और अभिनेत्री स्वरुप संपत ने. जिससे उनके दो बेटे आदित्य और अनिरुद्ध हैं. उनके बच्चे भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं. अभी परेश रावल फिल्म ‘संजू’ के प्रमोशन पर ध्यान दे रहे हैं, जिसमें वे संजय दत्त के पिता सुनील दत्त की भूमिका निभा रहे है, उनसे मिलकर बात करना रोचक था पेश है कुछ अंश.
फिल्म में सुनील दत्त की भूमिका निभाना कितना मुश्किल था? कितनी सावधानियां रखनी पड़ी?
ये आसान नहीं था, लेकिन अगर आपने उनके जैसा थोड़ा भी कर लिया तो बड़ी बात है. यह एक पिता और बेटे की कहानी है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक पिता अपने बेटे को इस कठिन परिस्थिति से बचाने की कोशिश करता है. इसी के साथ ही फिल्म में नर्गिस की बीमारी, राजनीतिक कैरियर आदि को भी दिखाया गया है.