बौलीवुड एक्टर जैकी श्रौफ जल्द ही जौन अब्राहम स्टारर सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म रोमियो अकबर वाल्टर (रा) में अहम रोल में नजर आएंगे. हम आपके लिए लाए हैं उनका लेटेस्ट इंटरव्यू, जिसमें उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर, निजी जिंदगी और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की.

सवाल: बौलीवुड के नए दौर को आप कैसे लेते है?

जवाब:
ये सबसे अच्छा समय है, जहां आपको काम मिल रहा है, लोग आपको सम्मान देते है, हर दिन सुबह काम पर जाने की इच्छा होती है. इसे बनाकर रखना है. मुझे कभी लगा नहीं कि मेरी उम्र हो गयी है. अभी भी काम करते वक्त वही एहसास होता है, वही जुनून अच्छा काम करने की होती है. अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र जैसे कलाकार आज भी बखूबी एक्टिंग करते है. दर्शक उन्हें आज भी देखना पसंद करते है, जो अच्छी बात है.

सिर्फ बौडी बनाना ही काफी नहीं, दूसरों को सम्मान देना सीखें-विद्युत जामवाल

सवाल: आप का नाम किसने बदला था?

जवाब:
मेरे स्कूल का एक दोस्त महेश तोरानी था, उसने ही मेरा नाम जैकी रखा था. मेरे माता-पिता ने संगीत निर्देशक जयकिशन के नाम पर मेरा नाम रखा था. मेरी मां और आस-पास के बच्चे मुझे ‘जग्गू’ कहकर पुकारते थे. मैंने बचपन से आस-पास के सबको सम्हाला है. किसी के साथ किसी तरह का लड़ाई झगड़ा हो, सबको ठीक करता था. मैं चाल से उठकर यहां पहुंचा हूं.

सवाल: आप अपनी जर्नी को कैसे देखते है?  क्या कभी आप पुराने दिनों को याद करते है?  

जवाब:

मेरी यहां एक अच्छी जर्नी रही है. मैंने 250 फिल्में की है, जिसमें अच्छे बुरे सारे अनुभव मेरे साथ है. तब कभी सोचा नहीं था कि यहां तक पहुंच पाऊंगा. तब मैं दिन में दो से तीन फिल्मों की शूटिंग करता था कही जंगलों में बांसुरी बाजा रहा होता था, तो कही जूही चावला के साथ रोमांटिक सौन्ग करता था. वहां से गुजरा हूं. तब थिएटर हौल की संख्या कम थी. देवानंद और शम्मी कपूर की फिल्मों को देखने के लिए मोर्निंग शो में जाता था. आज हौल बहुत है इसलिए हर तरह की फिल्में देखने का मौका मिलता है. फिल्मों के अलावा वेब सीरीज, टीवी धारावाहिक, छोटी फिल्में आदि सब बन रहे है. इससे टेक्नीशियन से लेकर सारे लोगों को काम मिला रहा है और उनका पेट भर रहा है. ये बहुत बड़ी बात है. आज कोई खाली नहीं है, सबको कुछ न कुछ काम मिलता है. ये सबसे अच्छा दौर चल रहा है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...