अभी हाल ही में, करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) ने अपने जन्मदिन पर एक Starinfinityart.com नाम का वेबसाइट और साथ ही YouTube चैनल, 'Starinfinityart' लांच किया. जिसमें उनकी कलाकृति का प्रदर्शन होगा. अभिनेता ने एक कलाकार के तौर पर खुद को सभी के सामने पेश करने के लिए अपने जन्मदिन पर इसे लांच करने का फैसला किया. हालांकि उन्होंने दर्शकों को ये बात नहीं बताई कि उनकी कलाकृति लंदन फैशन वीक में पेश की गयी थी जोकि लांच से पहले रखी गयी थी.
आपको बता दें कि ग्रोवर की कलाकृति के लंदन पहुंचने के पीछे की कहानी शुरू हुई इंडिया के पॉपुलर डिज़ाइनर रॉकी एस से जिन्होंने करण के ब्लैक पेन और इंक आर्ट को पहले ही देखा. रॉकी करण के आर्ट से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इसे अपने कलेक्शन 'रिबर्थ' में यूज़ करने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें- कार्तिक का होगा एक्सीडेंट, सामने आया Video
एक आर्टिस्ट के तौर पर करण ने ख़ुशी-ख़ुशी हां कर दी. डिज़ाइनर ने करण के ब्लैक पेन और इंक आर्ट को मॉडल्स के ऑउटफिटपर प्रिंट किया था जिन्होंने लंदन फैशन वीक में वॉक किया था. करण का आर्ट रॉकी के विंटर वियर पर प्रिंट किया गया था जोकि इंग्लिश रनवे पर एक बड़ा हिट रहा.