पैसा और चोरी जैसी विषयों पर आधारित फिल्में मराठी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम ही देखने को मिलती है और अब तक जो बनी है वो ज्यादा लोकप्रिय भी नहीं हुई. इनकी तुलना में इस विषय पर आधारित फिल्म ‘ये रे ये रे पैसा’ दर्शकों का मनोरंजन करने में कुछ हद तक सफल साबित हुई है.

फिल्म की कहानी आदित्य (उमेश कामत), बबली (तेजस्विनी पंडित) और सनी (सिद्धार्थ जाधव) के इर्द-गिर्द घुमती है. अण्णा (संजय नार्वेकर) बैंक में वसूली एजेंट का काम करता है, जो एक व्यक्ति से वसूल किये गये 20 करोड़ रुपयों में से 10 करोड के साथ अपनी फियाट गाडी एक होटेल के कंपाऊंड में पार्क करता है.

बाकी 10 करोड़ रुपये लेकर टैक्सी से घर जा रहा होता है, तभी रास्ते में आदित्य और उसके दोस्त अण्णा की टैक्सी रोककर उसका प्रैंक वीडियो शूट करने लगते है. मौके का फायदा उठाकर आदित्य का दोस्त अण्णा के 10 करोड रूपयों का बैग लेकर भाग जाता है. उसके बाद अण्णा आदित्य को पैसे लौटाने के लिए धमकाने लगता है.

entertainment

इधर, चौकीदारों की मदद से होटल में पार्क की गई गाड़ियां लेकर सनी अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड बबली को घुमाने ले जाता है. इसी तरह एक दिन उसे अण्णा की पार्क की गई फियाट गाड़ी मिल जाती है. अभिनेत्री बनने का सपना देखने वाली बबली गाड़ी को फिल्म की शूटिंग के लिए ले जाती है. वहां शूटिंग के एक दृश्य में गाड़ी को बम लगाकर उड़ाया जाता है, जिसमें रखा 10 करोड़ रुपया जलकर खाक हो जाता है. यह बात जब अण्णा को पता चलती है तो वह सनी और बबली को भी पैसे वापस करने के लिए धमकाने लगता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...