हिन्दी सिनेमा की एक बेहतरीन और अनुभवी अभिनेत्री, 71 साल की हो चुकीं सुमिता सान्याल की पिछले हफ्ते उनके कलकत्ता के घर में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी.
शायद आपको याद होगा कि सुमिता ने अमिताभ बच्चन अभिनीत सुपरहिट फिल्म ‘आनंद’ और साल 1966 में आई सत्यजीत रे की फिल्म ‘नायक’ में सराहनीय सहायक भूमिकाएं अदी की थी. सुमिता काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी और साउथ कलकत्ता के अपने घर में बेटे के साथ रह रहीं थी.
उनकी मृत्यु के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी उनके परिवार के लोगों, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति सहानुभुति दिखाते हुए, ट्वीट कर उन्हें श्रद्धानजली दी. शोक प्रकट करते हुए उन्होंने हिंदी सिनेमा की एक बेहद होनहार अभिनेत्री के गुजर जाने पर गहरा दु:ख व्यक्त किया.
इनके अलावा बंगाली सुपरस्टार प्रोसेनजीत चटर्जी ने भी उनकी मृत्यु पर ट्वीट कर दु:ख जाहिर किया है. बंगाल राज्य के खेल और युवा मंत्री अरूप बिस्वास ने उनके घर जाकर उन्हें श्रद्धांजली दी और कहा कि सुमिता की मौत फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये एक अपूर्णीय क्षति है.
हम आपको बता देना चाहते हैं सुमिता को लगभग हर कोई सुमिता नाम से ही जानता है पर दरअसल में ये उनका असली नाम नहीं था. सुमिता का असल नाम मंजुला सान्याल था. इतना ही नहीं, उनके करियर के शुरुआती दिनों में, निर्देशक बिभूति लाहा ने, उनकी एक फिल्म के लिए उन्हें एक और नाम दिया था सुचोरिता, जो आगे चलकर सुमिता में बदल गया. सुमिता ने उस समय के फिल्म एडिटर सुबोध रॉय से शादी की थी.