अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 3' की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग अच्छी रही. यदि यह सिलसिला जारी रहा तो सफल फिल्मों की लिस्ट में इस फिल्म का भी नाम होगा. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में कुछ नए रिकॉर्ड बनाए हैं.
हाउसफुल 3 ने विदेश में ओपनिंग वीकेंड में 26.77 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. यह किसी भी अक्षय कुमार की फिल्म का विदेश में सर्वाधिक ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन है.
भारत में तीसरे दिन फिल्म ने 21.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. यह अक्षय की किसी भी फिल्म के तीसरे दिन का सर्वाधिक कलेक्शन है. इसके पहले यह रिकॉर्ड 'ब्रदर्स' के नाम था जिसने तीसरे दिन 21.43 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इतना ही नहीं तीसरे दिनका 21.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन, अक्षय की किसी भी फिल्म का सर्वाधिक सिंगल डे कलेक्शन है.
हाउसफुल 3 का पहला वीकेंड कलेक्शन 53.31 करोड़ रुपये रहा. वर्ष 2016 में अब तक का यह सर्वाधिक ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन है. इसके पहले यह रिकॉर्ड 'फैन' के नाम था, जिसने 52.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
यह हाउसफुल सीरिज का सर्वाधिक ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन (53.31 करोड़ रुपये) है. हाउसफुल 2 ने अपने पहले वीकेंड पर 42.50 करोड़ रुपये और हाउसफुल ने 29.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
यह अक्षय कुमार की किसी भी फिल्म का ओपनिंग वीकेंड पर दूसरे नंबर का कलेक्शन है. हाउसफुल 3 ने 53.31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जबकि 'सिंह इज़ ब्लिंग' 54.55 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ पहले नंबर पर है.