कई बार फिल्मों के शीर्षक अजीब होते हैं, तो कई बार सीधे किरदार के नाम पर फिल्म का टाइटल रख दिया जाता है. अक्सर बायोपिक्स में ऐसा होता ही है क्योंकि वहां उसकी जरुरत होती है. कई बार अलग अलग तरह की फिल्मों के नाम भी प्रोटागोनिस्ट अर्थात किसी भी फिल्म में उसके मुख्य किरदार के नाम पर रखे जाते हैं.
आइये आज आपको हम बताते हैं कि ऐसी ही कुछ खास और हिट रही फिल्मों में से कुछ फिल्मों के बारे में जिनके नाम में ही है फिल्मों की कहानी का परिचय :
1. अनामिका : साल 1973 में आई इस फिल्म में अभिनेता संजीव कुमार और जया बच्चन ने बेहतरीन अभिनय किया था. फिल्म में अनामिका का किरदार जया बच्चन ने निभाया था. अनामिका के कई गाने जैसे ‘बांहों में चले आओ’ और ‘मेरी भीगी भीगी सी पलकों पे रह गए’ आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं.
2. अमर अकबर ऐंथनी : इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, विनोद खन्ना, परवीन बाबी, शबाना आजमी, नीतू सिंह, प्राण, निरुपा रोय जैसे बड़े कलाकारों ने काम किया था. फिल्म के अभिनेताओं के नाम पर ही फिल्म का नाम रखा गया. कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था.
3. क्रिश : कोई मिल गया’ का सिक्वल 2006 में आई फिल्म क्रिश पहला देसी सुपरहीरो है. फिल्म मे हीरो का नाम कृष्णा है, जिसे शॉर्ट में क्रिश कर दिया गया. इस फिल्म में ऋतिक के बेहतरीन अभिनय ने शौहरत बटोरी. गौरतलब है कि क्रिश को देखकर उस समय बहुत से बच्चे छतों से कूदने लगे थे. फिल्म बेहतरीन लोकेशन्स पर शूट की गई थी.