फिल्म ‘हीरोपंती’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली अभिनेत्री कृति सेनन ने तेलगू फिल्म से अभिनय शुरू किया था. बचपन से ही एक्टिंग के क्षेत्र में आने की इच्छा रखने वाली कृति एक मॉडल भी हैं, उनकी छरहरी काया और ऊंची कद काठी ही उन्हें इस ओर ले आई. हालांकि कृति ने अधिक फिल्में नहीं की है, पर वह फिल्मों का चयन करते वक्त उसकी कहानी और अपनी भूमिका पर खास ध्यान देती हैं.

हमेशा सकारात्मक सोच रखने वाली कृति की फिल्म ‘राब्ता’ रिलीज पर है, जिसमें उन्होंनें बहुत ही अलग भूमिका निभाई है, ये फिल्म उनके लिए एक चुनौती थी. उनसे बात करना रोचक था, पेश है कुछ अंश.

‘दिलवाले’ फिल्म की सफलता का फायदा आपको कितना मिल रहा है?

फिल्म बड़ी थी और फायदा से भी अधिक उस फिल्म में मुझे इतनी जल्दी बड़े कलाकार के साथ काम करने का मौका मिला. मैंने बचपन से काजोल और शाहरुख की फिल्में देखी हैं, मेरे लिए तो ये सपना ही था. दूसरी फिल्म में इतने बड़े बैनर में निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ काम करना भी मेरे लिए बड़ी बात थी. मेरा अनुभव उस फिल्म में काम करने का एक परिवार की तरह था. लगता ही नहीं था कि मैं शूट कर रही हूं.

‘दिलवाले’ रिलीज से पहले मैंने केवल एक फिल्म ‘हीरोपंती’ की थी, जिसमें टाइगर श्रॉफ और मैं दोनों ही नए थें, ऐसे में हमारे दर्शकों की संख्या सीमित थी. दिलवाले फिल्म के बाद मुझे देखने वाले दर्शकों की संख्या बहुत अधिक बढ़ गयी है. फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं होने पर आम जनता आपको जाने, आपके काम को जाने ये बहुत जरुरी है, जिसके बल पर आपको आगे काम मिलता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...