फिल्म फैशन और हिरोइन के निर्देशक मधुर भंडारकर की आने वाली फिल्म ‘इंदु सरकार’ का सभी को बेसब्री से इंतजार है. बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश की आने वाली फिल्म ‘इंदु सरकार’ का पहला लुक सामने आ गया है. फिल्म के पहले लुक में एक्टर नील नितिन मुकेश हू-ब-हू संजय गांधी की तरह लग रहे हैं. फिल्म में नील इंदिरा गांधी के छोटे बेटे संजय गांधी का किरदार अदा कर रहे हैं.
हिंदुस्तान की नौजवान पीढ़ी, आज के आजादी के माहौल में खुलकर अपने विचार रखती है. सरकार की आलोचना भी करती है लेकिन अगर नौजवानों को फेसबुक की हर पोस्ट पहले सरकार को भेजनी पड़े और सरकार जो चाहे वही फेसबुक पर दिखे तो क्या होगा. टीवी पर वही दिखे-अखबार में वही छपे जो सरकार चाहती है. बोलने-लिखने-सुनने की आजादी न रहे तो, आज की पीढ़ी कल्पना भी नहीं कर सकती, लेकिन जिन लोगों ने 41 साल पहले आपातकाल का दौर देखा है-वो जानते हैं ऐसी स्थिति में क्या होता है. मधुर भंडारकर निर्देशित फिल्म ‘इंदु सरकार’ 26 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक, भारत में 21 महीने की आपातकाल की पृष्ठभूमि पर आधारित है. और फिल्म में आपातकाल के दौर को समझाने की कोशिश की गई है.
फिल्म में इंदिरा गांधी के किरदार में सुप्रिया विनोद हैं. सुप्रिया के लुक पर भी काफी गहराई से काम किया गया है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. माना जा रहा है कि फिल्म साल के अंत तक सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है.