क्या आपने कभी 'तम्मा तम्मा लोगे' गाने के इन शब्दों का अर्थ ढूँढ़ने की कोशिश की है. हाल ही में अभिनेत्री आलिया भट्ट और वरुन धवन अभिनीत फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' रिलीज हुई है. इस फिल्म के एक गाने ने सभी के दिलों पर धूम मचा रखी है. आप में से भी बहुत से लोगों ने यकीनन इस गाने के शब्दों 'तम्मा-तम्मा' का अर्थ जानना चाहा होगा. आपकी इस मुश्किल को हम थोड़ा आसान कर सकते हैं. हम आपको बता देना चाहते हैं कि इस शब्द ‘तम्मा तम्मा लोगे’ का वास्तव में कुछ भी मतलब नहीं है. कम से कम हिंदी या किसी भी अन्य भारतीय भाषा में शब्द तम्मा वास्तव में अर्थहीन है.
आपको हम कहानी की थोड़ी गहराई में ले चलते हैं. ये बात तो आप जानते हैं कि तम्मा-तम्मा लोगे, साल 1990 दिसम्बर में आई फिल्म ‘थानेदार’ का भी एक गीत है. उस समय भी ये गाना बहुत लोकप्रिय हुआ था बावजूद इसके कि हिन्दी में 'तम्मा' वाकई कोई शब्द है ही नहीं.
अब आपको बताते हैं कि मूल गीत 'तम्मा तम्मा' दरअसल एक विदेशी गीतकार और गायक ‘मोरे केंटे’ का गीत 'तमा' है. कहने का मतलब ये हुआ कि ‘तम्मा-तम्मा’ ये गाना साल 1988 में ही आ चुका था. आप शायद जानते होंगे कि बॉलीवुड का एक और गीत 'जुम्मा चुम्मा' भी बिल्कुल ऐसा ही लगता है. तो कहानी यही है कि दोनों ही गीत ‘मोरे केंटे’ के लोकप्रिय गीत 'तमा' द्वारा 'प्रेरित' हैं. उस समय अर्थात 80 और 90 के दशक में अफ्रीका के लोगों द्वारा ये गाना बहुत पसंद किया गया था.
इसके अलावा हम आपको बताना चाहते हैं कि फरवरी 1990 में आई सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘अग्नीपथ’ के एक द्रश्य में बैकग्राउण्ड म्यूजिक की तरह पेश किया गया गाना ‘येके-येके’ भी, इससे 3 साल पहले 1987 में अफ्रीका के गीतकार मोरे द्वारा ही गाया गया था.