निर्देशक संजय लीला भंसाली की आने वाली ‘पद्मावती’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है और इस फिल्म का निर्माण कर रही वायकॉम 18 के अजीत अंधारे ने बताया कि यह ऐसी फिल्म होगी जो दर्शकों ने अब तक नहीं देखी होगी.
ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में रणवीर सिंह दिल्ली में मध्यकालीन युग के शासक अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में होंगे जो महारानी पद्मावती से प्रेम करने लगते हैं. पद्मावती का किरदार दीपिका पादुकोण ने निभाया है.
फिल्म में शाहिद कपूर राजपूत शासक राजा रत्न सिंह और पद्मावती के पति की भूमिका में होंगे. स्टूडियो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंधारे बताते हैं कि ‘यह बेहतरीन फिल्म बन रही है और हम लोग आश्वस्त हैं. यह ऐसा होगा जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. रणवीर, दीपिका, शाहिद इसमें अपने दिल और आत्मा से लगे हुये हैं. हम लोग 17 नवंबर को फिल्म प्रदर्शित करेंगे और इस समय मैं कह सकता हूं कि यह एक बड़ी फिल्म होगी.’