बौलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा खुलकर अपनी जिंदगी जीने और उसका आनंद लेने में यकीन रखती हैं. फिल्मों से जुड़े रहने के साथ-साथ वो अपने पति जीन गुडइनफ के साथ क्वालिटी टाइम व्यतीत करना कभी नहीं भूलती. प्रीति ने अपने पति के साथ सोशल मीडिया पर एक बेहद ही क्यूट तस्वीर साझा की है, इस तस्वीर में प्रीति और उनके पति दोनों ही अपने फैन्स को फिट रहने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.

दरअसल, प्रीति और जीन ने हाइकिंग करने का मन बनाया और कैलिफोर्निया के एक खूबसूरत पहाड़ के ऊपर चढ़कर खूब सारी मस्ती की और कई तस्वीरें भी खिंचवाई. इस फोटो में प्रीति अपने पति जीन को पति परमेश्वर कह रही हैं.

जीन जैसा जीवनसाथी पाकर प्रीति खुद को बेहद खुशकिस्मत मानती हैं. कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में प्रीति ने बताया था कि शादी के बाद उन्होंने फिल्मों में काम ना करने का फैसला लिया था. लेकिन उनके पति ने उन्हें फिल्मों में वापसी के करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होने यह भी कहा कि हाउस वाइफ का काम सबसे मुश्किल होता है क्योंकि एक तो आपको आपके काम की तारीफ नहीं मिलती है और दुसरी आपको कभी कोई छुट्टी भी नहीं मिलती है.

आपको बता दें कि तीन साल बाद प्रीति बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. उन्होंने साल 2014 में आई फिल्म 'हैप्पी एंडिंग' में स्पेशल अपीयरेंस दिया था और उनकी आखिरी फिल्म 'इश्क इन पेरिस' 2013 में आई थी. प्रीति की अगली फिल्म नीरज पाठक के निर्देशन में बन रही 'भैयाजी सुपरहिट' होगी जिसमें सनी देओल उनके कोस्टार बने नजर आएंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...