एनर्जेटिक और हंसमुख रणवीर सिंह मुंबई के हैं. अभिनय उनका पैशन है, लेकिन कोलेज के दिनों में कई बार उन्हें लगा था कि अभिनय का ख्याल करना उनके लिए ठीक नहीं. इसलिए वे लेखन के क्षेत्र में उतरे. जब विदेश में वे अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए गए, तो एक बार फिर अभिनय की ओर आकर्षित हुए, जहां उन्होंने कई नाटकों में काम किया और खूब प्रसंशा पाई.

इसके बाद वे भारत आये और अभिनय की ओर रुख किया. कई जगहों पर ऑडिशन देने के बाद उन्हें यशराज की फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ मिली. यहीं से उनके अभिनय की शुरुआत हुई. उन्होंने कई हिट फिल्में तो कई फ्लॉप फिल्में भी दी, लेकिन ‘बाजीराव मस्तानी’ उनकी एक यादगार फिल्म है, जिसमें उन्होंने बाजीराव की भूमिका बखूबी निभाई. उन्हें सबसे बड़ा ‘सेक्स सिंबल’ कहा जाना पसंद है. इस समय उनकी फिल्म ‘बेफिक्रे’ रिलीज़ पर है. जिसे वे ‘लाइट मूड’ की फिल्म कहते हैं, जिसकी शूटिंग पेरिस में हुई. उनसे बात करना रोचक था, पेश है अंश.

प्र. इस फिल्म को करने की वजह क्या है? किसी फिल्म को चुनते समय किस बात का ध्यान रखते हैं?

मैं हमेशा निर्देशक को ही देखता हूं. स्क्रिप्ट की सेंस अभी मुझे अधिक नहीं है. मैं थोड़ी ‘सेफ गेम’ खेलना चाहता हूं, इसलिए जिनकी फिल्में देखी हैं, उन्ही निर्देशक के साथ फिल्में करना चाहता हूं. इससे मुझे उनके काम के स्टाइल के बारे में थोड़ी जानकारी मिलती है और अभिनय करना आसान हो जाता है. कास्टिंग में मैं कभी नहीं घुसता. इसलिए मेरी को-स्टार कौन है, इस पर मैं कोई राय नहीं देता. आजतक प्राय: सभी फिल्मों में मैंने ही सबसे पहले फिल्म को साइन किया है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...