बौलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं जो हौलीवुड की फिल्मों से इंस्पायर्ड हैं. मसलन बौलीवुड की कई फिल्में हौलीवुड की कहानी पर बनाई जाती है. लेकिन क्या आप जानती हैं कि बौलीवुड में कुछ ऐसी फिल्में हैं जिसे हौलीवुड में कौपी किया गया है. इन फिल्मों की कहानी हौलीवुड के फिल्म मेकर्स को भी खूब पसंद आई. चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जिनको बौलीवुड से हौलीवुड में कौपी किया गया.

जब वी मेट

शाहिद कपूर और करीना कपूर की ‘जब वी मेट’ फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. यह फिल्म वर्ष 2007 में आई थी. दर्शकों के रिसपोंस को देखने के बाद हौलीवुड ने इस फिल्म को कौपी किया और साल 2010 में इसी फिल्म की तरह ही ‘लीप ईयर’ बना दी.

रंगीला

1995 में आई फिल्म 'रंगीला' को भी हौलीवुड में कौपी किया गया है. बता दें कि हौलीवुड मूवी 'विन अ डेट विथ ताद हमिल्टन!' (2004) इसी फिल्म की कौपी है. फिल्म 'रंगीला' में आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर लीड रोल में थे.

ए वेडनेसडे

इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर और जिमी शेरगिल ने अपना बेहतरीन अभिनय किया था. यह फिल्म एक आम आदमी की कहानी पर बनी थी. इस फिल्म को भी लोगों ने खूब पसंद किया था. इसी फिल्म की कहानी को लेकर हौलीवुड में 2013 में ‘ए कॉमन मैन’ फिल्म को बनाया गया.

संगम

ऐसा नहीं हैं कि हौलीवुड ने पिछले हाल के दशकों की फिल्मों को कौपी किया है. आपको बता दें कि बौलीवुड में 1964 में आई ‘संगम’ फिल्म को कौपी करके हौलीवुड में ‘पर्ल हार्बर’ बनाई गई थी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...